एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh: पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले बीजेपी में हुए शामिल, राजनीति में आने के क्या हैं मायने?
Chhattisgarh Politics: पद्मश्री से सम्मानित डॉ राधेश्याम बारले राजनीति में प्रवेश कर लिया है. बारले राजधानी रायपुर के बीजेपी कार्यालय में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
Radheshyam Barle joins BJP: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में इस साल के आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजनीति में लगातार फेरबदल हो रहे हैं. कोई नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहा है. तो अब छत्तीसगढ़ में कलाकार और मशहूर लोग भी अब राजनीति(Politics) में प्रवेश कर रहे हैं. आज पद्मश्री से सम्मानित डॉ. राधेश्याम बारले (Radhe Shyam Barle) बीजेपी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गए हैं. आइए जानते हैं कौन है डॉ. राधेश्याम बारले?
बीजेपी में पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले हुए शामिल
आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मौजूदगी में पद्मश्री से सम्मानित डॉ. राधेश्याम बारले ने बीजेपी में प्रवेश किया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बीजेपी का गमछा पहनाकर पद्मश्री डॉ. राधेश्याम वाले को बीजेपी में प्रवेश दिलाया है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
जानिए कौन है पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले
आइए जानते हैं पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं और उन्हें क्यों पद्मश्री से सम्मानित किया गया डॉ राधेश्याम बारले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के पाटन तहसील के खोला गांव के रहने वाले हैं उनका जन्म 9 अक्टूबर 1966 को खोला गांव में हुआ है. पद्मश्री डॉ राधेश्याम बार लेने एमबीबीएस के साथ ही लोक संगीत में डिप्लोमा किया है पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले को उनकी लोक कला के लिए कई सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं भारत सरकार ने 2021 को पंथी नृत्य के लिए डॉ राधेश्याम वाले को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है.
पंथी नृत्य के लिए पद्मश्री से किया गया है सम्मानित
पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले ने पंथी नृत्य के जरिए बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को पूरे देश दुनिया में प्रचार करते आ रहे हैं. गुरु घासीदास बाबा के संदेशों को लोगों तक पहुंचाने में उनका अमूल्य योगदान रहा है. जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने भी उन्हें उनके इन कामों के लिए सम्मानित कर चुकी है. डॉ. राधेश्याम बारले ने विदेशों में गुरु घासीदास बाबा के संदेशों को पहुंचाया है, साथ ही पंथी नृत्य भी विदेशों में कर चुके हैं.
जानिए क्या है राजनीति में आने के मायने
पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चूंकि पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले दुर्ग के रहने वाले हैं, और पद्मश्री से सम्मानित है. साथ ही उनके द्वारा बाबा गुरु घासीदास के प्रचार - प्रसार में अमूल्य योगदान रहा है. इसका लाभ बीजेपी इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर ले सकती है. और इतना ही नहीं बीजेपी इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दुर्ग जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले को चुनावी मैदान में उतार सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion