छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी, सरकार ने जारी किया अध्यादेश
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा के बीच छत्तीसगढ़ सरकार की सोच भी इसी दिशा में है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए.
![छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी, सरकार ने जारी किया अध्यादेश Chhattisgarh panchayat and urban body elections simultaneously in Chhattisgarh ANN छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी, सरकार ने जारी किया अध्यादेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/5694a1c829452e007e098b5273b2b21a1730992766988211_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी में है. आईएएस रिचा शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने सरकार को सिफारिश पेश कर दी है. जनवरी के पहले सप्ताह में नगर पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर निगम के महापौर का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
ऐसे में माना जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम का कार्यकाल 6 माह तक बढ़ाने के लिए अध्यादेश जारी किया है. अध्यादेश में मतदाता सूची की त्रुटि सुधार और नाम जोड़ने की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की संभावना का अध्ययन करने के लिए राज्य सरकार ने एक कमेटी 8 अगस्त 2024 को गठित की थी.
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी
कमेटी की रिपोर्ट में दोनों चुनाव एक साथ कराने की सिफारिश की है. कमेटी की रिपोर्ट पर फैसला लेने के बाद सरकार नगरीय निकाय और पंचायच चुनाव एक साथ कराने की घोषणा जल्द कर सकती है. हालांकि पंचायत और निकाय चुनाव के लिए नामांकन की तिथि अलग-अलग रहेगी. अलबत्ता दोनों चुनाव की मतगणना एक साथ होगी. डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है. इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार की सोच भी इसी दिशा में है.
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए. दोनों चुनाव के लिए अलग-अलग नियम बने हैं. सरकार सुझावों के आधार पर आगे बढ़ रही है. कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक साथ चुनाव कराने पर समय और पैसों की बचत होगी. अलग-अलग चुनाव कराए जाने से विकास कार्य में भी बाधा उत्पन्न होती है. इसलिए प्रदेश में शहरों और गांवों के चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए. फिलहाल ज्यादातर नगरीय निकायों में कांग्रेस का कब्जा है. नगरी निकाय में पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष और मेयर का चुनाव कराया जाता है. पंचायत चुनाव के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होता है.
प्रदेश में कुल नगरी निकाय 184
नगर निगम 14
नगर पालिका परिषद 48
नगर पंचायत 122
ये भी पढ़ें-
जिस फोन से शाहरुख खान को मिली थी धमकी वो चोरी का मोबाइल, मुंबई पुलिस कर रही जांच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)