Chhattisgarh News: बीस से अधिक हाथियों के झुंड से 10 गांवों में दहशत, वन विभाग ने लिया ये एक्शन
छत्तीसगढ़ में जंगल में हो रही बारिश से हाथियों का झुंड गांवों की तरफ बढ़ रहा है. बालोद में 20 से अधिक हाथियों का झुंड घूम रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत है.
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के जंगली इलाकों (Wild Area) में इन दिनों भारी बारिश हो रही है जिससे जंगल में रहने वाले जानवर अब शहर और गांव की ओर आने लगे हैं. इन दिनों 20 से ज्यादा हाथियों का झुंड बालोद (Balod) के कई गांवों में विचरण कर रहा है जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि वन विभाग इन हाथियों के दल पर नजर बनाया हुआ है. साथ ही जिस तरफ इन हाथियों का दल जा रहा है उस गांव में वन विभाग मुनादी कराकर लोगों को सावधान रहने की हिदायत दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार झुंड में 23 से 24 हाथी हैं.
इस क्षेत्र में हाथियों का दल कर रहा है विचरण
दरअसल, बालोद जिला में 20 से ज्यादा हाथियों का दल इन दिनों वनंमडल परीक्षेत्र बालोद के तांदुला दुबान एरिया के धरमपुर, नर्रा, बरही जंग में विचरण करते देखा गया. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने नर्रा, धरमपुर, तालगांव, नहर, डेरा, सेमरकोना, अधियाटोला, साल्हेटोला, मटिया, देवार्भाट गस्तीटोला में अलर्ट जारी किया है. साथ ही झलमला से रानी माई मंदिर मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है.
लोगों को सतर्क रहने की दी जा रही चेतावनी
जैसे-जैसे हाथियों के लोकशन का पता चल रहा है उस हिसाब से वन विभाग की ओर से आसपास के गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी जा रही है. इसके अलावा वन विभाग की टीम गांव स्तर पर लोगों को समझा रही है. उनसे अपील की जा रही है कि वे जंगल के आसपास वाले खेत में न जाएं. इससे गांव के किसान धान की बोआई भी नहीं कर पा रहे हैं. हाथियों का लोकेशन रोजाना बदल रहा है. विभाग उसी हिसाब से संबंधित क्षेत्र के गांव के लोगों को अलर्ट किया जा रहा है.
Bastar News: बस्तर में बारिश का कहर, अगले 24 घंटो के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट
10 गांव में अलर्ट जारी
वन विभाग की ओर से दस गाँव के लिए अलर्ट जारी किया हैं जिनमे नर्रा ,नहरडेरा , धरमपुर, तालगांव सेमरकोना, अधियाटोला साल्हेटोला , मटिया, देवार्भाट गस्तीटोला में से किसी भी गाँव के लिए अलर्ट जारी कर लोगों को समझाइश दी गई हैं की बेवजह बाहर न निकले. बताया जा रहा हैं की वहीँ निगरानी के लिए वन विभाग की ओर से बालोद गुरुर दल्लीराजहरा में पदस्थ वनरक्षकों की डियूटी लगाईं गई हैं. टीम के सदस्य लोकेशन ट्रेस कर उच्च अफसरों क सूचना से रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
Amarnath Cloudburst: छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, कल अमरनाथ में फटा था बादल