Bastar News: छत्तीसगढ़ से लगे उड़ीसा राज्य के बोरीगुमा में चलती यात्री बस में भीषण आग लग गई और चंद मिनटो में ही बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हादसे के वक्त बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 45 यात्री सवार थे. जैसे तैसे सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. जिस वक्त यह घटना हुई तब बस बोरीगुमा शहर पहुंची थी और काफी रिहायशी इलाके में यह हादसा हुआ. हालांकि अच्छी बात रही की आग के लपटों ने आसपास मौजूद दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया.
इधर सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बोरीगुमा पुलिस पहुंची और मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि गुप्ता ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से उड़ीसा के नवरंगपुर के लिए निकली हुई थी और बोरीगुमा शहर में यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि चलती यात्री बस का टायर फटने से उससे निकली चिंगारी ने पूरे बस को आग की चपेट में ले लिया, जिस वजह से यह हादसा हुआ.
हादसे के वक्त बस में 45 यात्री थे सवार
जगदलपुर के गुप्ता ट्रैवल्स के मालिक ने बताया कि हर रोज की तरह गुरुवार सुबह भी जगदलपुर से उड़ीसा के नवरंगपुर और वहां से भुवनेश्वर जाने के लिए यात्री बस जगदलपुर से निकली हुई थी इस दौरान बस में जगदलपुर और उड़ीसा के करीब 45 यात्री सवार थे. बस जैसे ही बोरीगुमा शहर में एंटर करी, बस के पिछले हिस्से का टायर फट गया, तुरंत ड्राइवर ने बस को नहीं रोका जिससे रिंग से चिंगारी निकलने लगी और इस चिंगारी ने डीजल टैंक को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि ड्राइवर ने बस से धुंआ उठता देख बस को रोक दिया और बस में सवार सभी यात्री सही समय पर बस से बाहर निकल गए.
बस का टायर फटने से लगी आग
हालांकि बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ यात्रियों के लगेज बस में छूट गए, लेकिन सभी यात्रियों की जान बच गई और तुरंत ड्राइवर और कंडक्टर ने भी कूदकर अपनी जान बचा ली. चंद मिनटो में बस में भीषण आग लग गई और बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. जिस जगह यह हादसा हुआ वह बोरीगुमा शहर का मुख्य मार्ग है, हालांकि तुरंत बस में आग लगते देख आसपास के सभी दुकान मालिकों ने अपने दुकानों के शटर गिरा दिए और लगभग 50 मीटर तक इलाका खाली कर दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. मौके पर पहुंची बोरीगुमा पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया और दमकल की टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल सभी यात्रियों को बोरीगुमा से दूसरे बस में व्यवस्था कर भेजा गया है, इधर यात्री बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh ED Raid: दुर्ग से दुबई तक का कनेक्शन! ED के छापेमारी में खुले सट्टेबाजी के बड़े राज, पढ़ें पूरी खबर
Chhattisgarh: चलती बस में लगी आग, चंद मिनटो में बस जलकर हुई खाक, बाल-बाल बची 45 यात्रियों की जान
अशोक नायडू, बस्तर
Updated at:
24 Aug 2023 04:09 PM (IST)
Fire in Passenger Bus: जगदलपुर से उड़ीसा के नवरंगपुर जाने वाली गुप्ता ट्रैवल्स की यात्री बस में टायर फटने से निकली चिंगारी से पूरे बस में आग लग गई, हादसे के वक्त बस में 45 यात्री सवार थे.
यात्री बस में लगी आग( इमेज सोर्स -अशोक नायडू)
NEXT
PREV
Published at:
24 Aug 2023 04:09 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -