Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर के पत्थलगांव थाना इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया, यहां एक यात्री बस खराब सड़क पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार युवक बस की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में बस में सवार 6 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
दरअसल, राजधानी बस शाम करीब 4:30 बजे यात्रियों को लेकर पत्थलगांव बस स्टैंड से अम्बिकापुर जाने के लिए निकली थी. इस दौरान बस में लगभग एक दर्ज यात्री सवार थे. बस ड्राइवर कटनी-गुमला नेशनल हाईवे 43 की हालत बेहद खराब होने के कारण शॉर्टकट अपनाते हुए गांव का रास्ता पकड़कर ले जा रहा था. इसी दौरान बस ग्राम गोढ़ीकला के पास पहुंची ही थी कि यहां भी खराब सड़क के कारण बस अनियंत्रित होकर लगभग 10 फीट गहरे खेत में जाकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पक अफरा तफरी मच गई.
मृतकों की नहीं हो सकी पहचान
हादसे में सड़क पर चल रहे बाइक सवार दो युवक बस भी चपेट में आ गए. इससे दोनों की बस के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई. वहीं बस में सवार 6 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी सिविल अस्पताल और स्थानीय पुलिस थाना को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के नीचे से दोनों युवकों का शव बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. फिलहाल, मृत युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh: 'तुम्हें और तुम्हारे ठेकेदार को उल्टा टांग दूंगा', कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल
Chhattisgarh: पढ़ें बस्तर के 'द टाइगर बॉय' चेंदरू की कहानी, रातों-रात बन गया था हॉलीवुड 'स्टार'