Chhattisgarh Passenger Train Delayed: छत्तीसगढ़ में गुजरने वाली ट्रेन रद्द होने का सिलसिला पिछले कई महीने से जारी है. इससे ट्रेन यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव (TS Singh Deo) ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को 14 अगस्त को पत्र लिखा है. मालगाड़ियों को रोक कर पैसेंजर ट्रेन चलाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि मालगाड़ी देरी से चलने से नुकसान नहीं होगा.
केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र
दरअसल पिछले 4 महीनों से लगातार दर्जनों ट्रेन कैंसिल की जा रही है. टी एस सिंह देव ने इस लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर प्रदेश में देरी से चल रही सभी पैसेंजर ट्रेन के विषय पर चिंता व्यक्त की है और ट्रेन की टाइमिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री को संज्ञान लेने का आग्रह किया है. टी एस सिंह देव ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन अत्यधिक देरी से चल रही है. जानकारी प्राप्त करने पर यह पता चला है कि मालगाड़ी (कोयला) को प्राथमिकता देने की वजह से पैसेंजर ट्रेनों में देरी हो रही है, जहां एक ओर पहले ही अन्य स्टेशन के लिए सीमित पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध हैं.
मालगाड़ी के चलते पैसेंजर ट्रेन 3 से 4 घंटे देरी से चल रही
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने आगे यात्रियों की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा है कि ट्रेन में देरी से लोगों को आवागमन के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. जिससे यात्री रेल गाड़ी के अलावा अन्य साधनों से यात्रा कर रहें हैं. उन्होंने केंद्रीय रेलवे मंत्री से आग्रह किया है कि ट्रेनों के आवागमन के सीमित संसाधन होने पर पैसेंजर ट्रेनों को प्राथमिकता दी जाए और मालगाड़ी यदि 3 से 4 घंटे देरी से चलती है तो कोई नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा. मालगाड़ियों को रोककर पैसेंजर ट्रेनों को समय पर चलाया जाए.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में घर की दीवार ढही, तीन मासूम सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत
राखी त्यौहार में रद्द की गईं थी एक साथ 68 ट्रेन
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त में राखी त्यौहार के समय 68 ट्रेन कैंसिल कर दिया गया था. इसके अलावा दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेन समय से लेट चल रही है. ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी देरी चलने से यात्रियों को घंटों घंटों देरी का सामना करना पड़ रहा है.