Raipur News: दिल्ली-मुंबई सहित सभी प्रमुख रूटों की रद्द 62 ट्रेनों के पटरी पर लौटते ही सीटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है. गीतांजलि, हावड़ा मेल और आजाद हिंद ट्रेनों की सीटें दो दिन में ही फुल हो गई हैं. इसकी वजह से दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले जो लोग त्योहारों पर घर जाने के लिए टिकट बुक करा रहे हैं उन्हें कन्फर्म के बजाय वेटिंग नंबर मिल रहा है. 


लंबी हो रही है वेटिंग लिस्ट की सूची
ट्रेनों के रद्द हो जाने के दौरान यात्रियों को संशय था कि ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा या नहीं? इस वजह से ज्यादातर ट्रेनें चालू हुईं और दो दिन में ही उनमें सीटें फुल हो गईं. रेलवे अफसरों ने बताया कि पहले से कुछ ट्रेनों में सीटें नहीं थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. त्योहारों की वजह से ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ की वजह से वेटिंग लिस्ट की सूची भी लंबी होती जा रही है. त्योहारों पर घर लौट रहे लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, यूपी, बिहार, कोलकाता और कानपुर  की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है.


इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट से यात्रा कर सकेंगे यात्री
गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रे, अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री अनारक्षित टिकट से यात्रा कर सकेंगे. गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेसके एस-2 एवं एस-7, बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस-10, एवं एस-11, अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस के एस-6, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के एस-13 को सामान्य कोच घोषित करते हुए यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है. यह सुविधा त्योहारी सीजन को देखते हुए लागू की गई है. त्योहारी सीजन में  रेलवे ने हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 27 जनवरी तक चलेगी. यह दुर्ग से हटिया के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 5 अक्टूबर 2022 से 27 जनवरी तक चलेगी.


यात्रियों को केवल तत्काल टिकट का सहारा
यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए कुछ रेल मंडल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रहे हैं, इसके बावजूद दर्जनों यात्रियों को सीटें नहीं मिल रही हैं. ऐसे में यात्रियों के पास सिर्फ तत्काल टिकट का ही विकल्प है, लेकिन यहां भी टिकट लेना इतना आसान नहीं है. तत्काल काउंटरों पर भी इस समय मारामारी देखने को मिल रही है. ऐसे में एक-डेढ़ मिनट के अंदर ही  सीटें बुक हो जाती हैं ऐसे में तत्काल टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. तत्काल टिकट के लिए टिकट दलालों का रैकेट भी काफी सक्रिय रहता है, ऐसे में भी टिकट का मिलना और भी मुश्किल हो जाता है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: 6 अक्टूबर को जारी होगा गोधन न्याय योजना की राशि, सीएम भूपेश बघेल करेंगे 8 करोड़ 13 लाख रुपये का भुगतान


Raipur News: रायपुर में देश का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट, देश-विदेश के फाइटरों के साथ बॉलीवुड के एक्टर साहिल खान होंगे शामिल