CGPSC PCS Mains Result 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब देंगे इंटरव्यू
Chhattisgarh PCS Mains Result 2021: सीजीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है.
Chhattisgarh CGPSC PCS Mains Result 2021 Declared: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस, पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 (Chhattisgarh State Service PCS Mains Exam 2021) के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो सीजीपीएससी के इस एग्जाम में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (Chhattisgarh PCS Mains Result 2021 Out) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यहां से मेरिट लिस्ट (Sarkari Result) भी चेक की जा सकती है. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in
इस तारीख को आयोजित हुई थी परीक्षा –
छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 से 29 मई 2022 के बीच किया गया था. कुल 508 कैंडिडेट्स ने मुख्य परीक्षा पास की है, जिन्हें अब इंटरव्यू राउंड के लिए जाना है.
सीजीपीएससी द्वारा सितंबर महीने के तीसरे हफ्ते में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे. आयोग ने अभी तारीखें साफ नहीं की हैं पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही डिटेल्ड शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट –
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी psc.cg.gov.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा ‘Written Exam Result – State Service (Mains) Exam – 2021. इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.
- इस विंडो पर आप सीजीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2021 की मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
- चाहें तो इसे डाउनलोड कर लें और अपना रोल नंबर सर्च कॉलम में डालकर तलाश लें.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 171 पदों को भरा जाएगा.
- परीक्षा तीन भागों में होगी. दो भाग यानी प्री और मेन्स संचालित हो चुके हैं और अब इंटरव्यू की बारी है.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI