CGPSC PCS Mains Exam 2022 Registration Begins: छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 (Chhattisgarh PCS Mains Exam 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (Chhattisgarh State Service) की प्री परीक्षा पास कर ली है, वे मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है – psc.cg.gov.in केवल चयनित कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं.
इस तारीख तक करें करेक्शन –
छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस मुख्य परीक्षा के आवेदनों में सुधार तय तारीख के अंदर ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आयोग ने 07 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 की तारीख तय की है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 अप्रैल 2022 है. बता दें कि छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 से 29 मई 2022 के बीच किया जाएगा.
इतने पदों पर होगा सेलेक्शन –
छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस मेन एग्जाम के माध्यम से कुल 171 पद भरे जाएंगे. ये वैकेंसीज विभिन्न सरकारी विभागों के लिए हैं. परीक्षा कुल तीन भागों में पूरी होगी. प्री परीक्षा आयोजित हो चुकी है. इसमें चयनित कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम देंगे और इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स इंटरव्यू देंगे. तब अंतिम चयन होगा.
आवेदन शुल्क –
छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 300 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि अनआरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 400 रुपए शुल्क भरना होगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: