Chhattisgarh Pension Scheme: छत्तीसगढ़ में अंशदायी पेंशन योजना में सरकार की हिस्सेदारी में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया गया है. राज्य में अंशदायी पेंशन योजना में सरकार की हिस्सेदारी में बढ़ोत्तरी किए जाने का लाभ लगभग तीन लाख कर्मचारियों को मिलेगा. अब सरकार 10 फीसदी के स्थान पर 14 फीसदी अंशदान देगी. राज्य के कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना में सरकार और कर्मचारी के वेतन का दस फीसदी हिस्सा अब तक रहा है. अब राज्य शासन के अंशदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया जाएगा. कर्मचारियों का अंशदान पूर्ववत 10 फीसदी ही रहेगा.


तीन लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्णय से राज्य के लगभग तीन लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य शासन के अंशदान में वृद्धि किए जाने की घोषणा की है. इसका उद्देश्य योजना को अधिक लाभकारी बनाकर कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर प्राप्त होने वाली पेंशन धन राशि में वृद्धि करना है. योजना के अंतर्गत अब राज्य शासन का अंशदान कर्मचारियों के मूल वेतन तथा महंगाई भत्ते के योग का 10 फीसदी के स्थान पर 14 फीसदी होगा. इस निर्णय से राज्य शासन पर लगभग 520 करोड़ रुपए वार्षिक अतिरिक्त व्यय भार आएगा.


राज्य में वर्ष 2004 के बाद नियुक्त अंशदायी पेंशन योजना के कर्मचारियों को राज्य शासन के अंशदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने की घोषणा का राज्य प्रशासनिक सेवा संघ और विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है. इन संगठनों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यह फैसला समावेशी, दूरदर्शी और संवेदनशील सोच का परिणाम है. मुख्यमंत्री के इस फैसले से शासकीय सेवकों का मनोबल बढ़ेगा.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, शीतलहर से अभी नहीं मिलेगी राहत


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही बड़ी बात, जानें