Chhattisgarh News: डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में इजाफे पर लोगों ने जताई निराशा, जानिए- बस्तर में कितने हैं दाम
Chhattisgarh News: पेट्रोल की कीमत में 83 पैसा और डीजल में 85 पैसे की वृद्धि से बस्तर में पेट्रोल 104.86 और डीजल 96.06 रूपये/ लीटर हो गया है. रसोई गैस की कीमतों में भी 45 रूपये की वृद्धि हुई है.
Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में भी डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) के दाम बढ़ने से बस्तर वासियों में काफी निराशा देखने को मिल रही है. आज जहां पेट्रोल की कीमतों में 83 पैसा और डीजल की कीमतों में 85 पैसे इजाफा किया गया है. कीमतों के बढ़ने के बस्तर जिले में अब पेट्रोल की कीमत 104.03 से बढ़कर 104.86 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की पहले कीमत 95.21 रूपये से बढ़कर 96.06 प्रति लीटर रूपये हो गई है. जबकि घरेलू गैस की कीमतों में भी 45 रूपये इजाफा किया गया है, जिसके बाद अब रसोई गैस की कीमत 965 रुपये हो गई.
डीजल-पेट्रोल की कीमतों में इजाफे के बाद, बस्तर वासियों का यह है कहना
बस्तर जिले में डीजल-पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने से मध्यम वर्ग के लोगों का कहना है कि, "इसका सीधा असर उनके आर्थिक स्थिति पर पड़ा है, पहले ही खाने की चीजों जैसे तेल, दाल, चावल और राशन के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं, डीजल-पेट्रोल के भी दाम बढ़ा दिए जाने से उनके रोजाना की जिंदगी पर बहुत असर पड़ेगा."
बस्तर वासियों का कहना है कि, "कोरोनाकाल की वजह से पहले ही कई लोगों के रोजगार छिन गए हैं, लेकिन अब जब कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है, जिससे उनकी रोजाना की जिंदगी पटरी लौटने लगी है. ऐसे में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, राशन के सामनों के साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई. जिससे उनकी जिंदगी प्रभावित हो रही है."
वहीं कुछ लोगों ने बताया कि, "बढ़ती कीमतों का सीधा असर मध्यम और गरीब तबके के लोगों पर पड़ता है, डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से माल भाड़ा किराये में तेजी से वृद्धि हुई, साथ ही यातत्री किरायों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है." जिले में मजदूरी का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि, "पेट्रोल-डीजल की कीमतों वृद्धि से महंगाई बढ़ेगी, इससे दिहाड़ी मजदूरी कर रहे लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें:
शादी की अनोखी रस्म, बिना 12 जहरीले सांप के नहीं होता विवाह, जानें- कब से चली आ रही है परंपरा