Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी और लू के बाद शाम को 4 बजे के बाद राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले में मौसम सुहाना हो गया. इन जिलों सहित आसपास के जिलों में तेज आंधी के साथ गरज और चमक के साथ बारिश हुई है. बारिश होने से लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है. आपको बता दें कि आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं. कई इलाकों की बिजली भी गुल हुई है.
शाम होते होते मौसम ने ली करवट
राजधानी रायपुर और दुर्ग में शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और चिलचिलाती धूप और लू के बाद तेज आंधी और बारिश होने लगी. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत तो मिली है. इस आंधी से कई जगहों के पेड़ उखड़ गए हैं. कई जगहों पर बिजली भी गुल हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जताई थी कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश भी होगी. मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी सही साबित हुई.
मौसम विभाग ने पहले ही आंशका जताई थी
आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में मौसम का इस तरह से करवट लेना लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत देने वाला जरूर है.
ये भी पढ़ें-