Chhattisgarh: सूरजपुर और मुंगेली में हाथियों के उत्पात से दहशत, जान बचाकर भाग रही गर्भवती महिला समेत 2 की मौत
सूरजपुर के अलावा मुंगेली जिले में इन दिनों हाथियों के झुंड का आतंक जारी है वहीं एक कच्चे मकान में सो रही गर्भवती महिला हाथियों से जान बचाकर भागते वक्त गिरने से घायल गई और बाद में दम तोड़ दिया.
Chhattisgarh: प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) और सरगुजा संभाग (Surguja Division) में हाथियों के आतंक से लोगों में दहशत है. सूरजपुर जिले (Surajpur District) में आज सुबह जंगली हाथी ने 62 साल की एक बुजुर्ग महिला की कुचलकर जान ले ली. वहीं मुंगेली जिले (Mungeli District) में हाथी से अपनी जान बचाने के लिए भाग रही एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. महिला के गर्भ में तीन माह का बच्चा था.
प्रतापपुर वनपरिक्षेत्र में बुजुर्ग महिला को कुचला
दरअसल, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वनपरिक्षेत्र के धरमपुर सर्किल के ग्राम गौराको में तड़के सुबह करीब 5 बजे जंगली हाथी गांव में घुस आया और 62 वर्षीय बरातो नाम की महिला को कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद गांव में दहशत फैली हुई है. हाथी के हमले की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मुंगेली में गर्भवती महिला की मौत
सूरजपुर के अलावा मुंगेली जिले से लगे अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में इन दिनों हाथियों के झुंड का आतंक जारी है. इसी क्रम में एटीआर के वनग्राम मंजूरहा में आश्रित ग्राम बिसौनी में बीती रात करीब तीन बजे हाथियों के तोड़फोड़ से गांव वालों के चिल्लाने की आवाज से कच्ची मकान में सो रहे बैगा दंपती उठ गए. बाहर हाथी को देखने के बाद पति-पत्नी हाथी के दहशत से जान बचाने भाग रहे थे. इस दौरान भागते समय गर्भवती महिला की साड़ी पैर में फंसने से गिर कर घायल हो गई.
घायल महिला को गुरुवार की सुबह एम्बुलेंस की मदद से लोरमी के सामुदायिक अस्पताल इलाज के लिए लाया जा रहा था कि, अचानक बिजराकछार पहुंचते ही महिला ने दम तोड दिया. बताया जा रहा है कि मृतिका के गर्भ में तीन माह का बच्चा भी था. वहीं अन्य दो घायलों को लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
दस से ज्यादा हाथियों का दल
घटना को लेकर गांव के बजरू बैगा ने बताया कि दस से ज्यादा की संख्या में हाथियों का दल गांव में घुस आया. जिसकी सूचना उन्हें नहीं थी. अचानक अन्य लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इसी भागदौड़ में गर्भवती महिला के घायल होने से मौत होम गई.
सूरजपुर में लंबे समय बाद हाथियों की आमद
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में हाथियों ने लगभग एक महीने से कोई जनहानि नहीं किया था, हालांकि क्षेत्र में विचरण कर रहे थे. लेकिन गुरुवार की सुबह जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग के अधिकारी संजय यादव का कहना है कि दो दिन पहले हाथी से संबंधित मीटिंग को लेकर कर्मचारियों को ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ है, उनकी हर संभव मदद की जाएगी. इसके साथ ही वन विभाग की ओर से ठंड के मौसम और कोहरे को देखते हुए क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें: