Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम की बेरुखी से लोग परेशान हैं. कहीं भारी बारिश से लोग परेशान हैं तो कहीं तेज धूप और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. छत्तीसगढ़ में इन दिनों खंड वर्षा हो रही है. अगस्त महीने में अंतिम तारीख आते-आते मौसम ने अपना रूप बदलना शुरू कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में फिर से तेज बारिश होगी.


कैसा रहा मौसम 
पिछले 24 घंटो की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है और अधिकतम तापमान में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभागों में सामान्य से अधिक और बाकि संभागों में तापमान सामान्य रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुए. 


कहां कितनी बारिश
छत्तीसगढ़ के बस्तर और बिलासपुर संभागों में सामान्य से अधिक और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा. पिछले 24 घंटो में छत्तीसगढ़ के कुछ ही स्थानों पर बारिश हुई है जिनमें से कांसाबेल में-6, सोनहत में-4, कुनकुरी, पीड़ी उपरोड़ा, कवर्धा, पत्थलगांव में-2, और जनकपुर, कोरबा, सूरजपुर, धर्मजयगढ़ में 1 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.


Koriya News: मातम में तब्दील हुई पिकनिक की खुशी, रमदहा वाटरफॉल में तीन लोगों की डूबने से हुई मौत


कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा में मुताबिक, मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर हिमालय की तराई में आज भी बनी हुई है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी झारखण्ड और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. 


आज होगी बारिश
एक उत्तर-दक्षिण द्रोणीका पूर्वी विदर्भ से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई विस्तारित है. छत्तीसगढ़ में आज यानि 29 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर चमक के साथ वज्रपात भी होने की भी संभावना है.


Chhattisgarh: रमदहा वाटरफॉल में 7 पर्यटक लापता, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम, एक की मौत