Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, अगले तीन दिनों के लिए जारी किए येलो अलर्ट
Weather Update छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, मौसम विभाग ने 17 जून को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. फिलहाल अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है.
![Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, अगले तीन दिनों के लिए जारी किए येलो अलर्ट Chhattisgarh People upset due to Heat Wave Raipur Meteorological Department issued Yellow Alert ANN Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, अगले तीन दिनों के लिए जारी किए येलो अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/1b12136b96ef45fd6aa80c054c0dde571686937835349129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों को बेसब्री से मानसून (Mansoon) का इंतजार है. निर्धारित समय के अनुसार मानसून की दस्तक छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में हो जाती तो अब तक राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल जाती लेकिन लेकिन इस साल मानसून देरी से पहुंचने वाली है. इसका असर भी छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के रूप में देखने को मिल रहा है. दिन के साथ रात में भी भारी गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है.
दरअसल रायपुर मौसम विभाग से लोगों को मानसून का इंतजार है, लेकिन शुक्रवार (16 जून) शाम को रायपुर मौसम विभाग ने हीट स्ट्रोक को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अनुसार प्रदेश के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. ये सिलसिला अगले 3 दिन तक जारी रहेगा, यानि आने दिनों में चिलचिलाती गर्मी की मार जारी रहेगी. मौसम विभाग अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की की अपील की है.
जांजगीर चांपा रहा सबसे गर्म स्थान
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में रात का तापमान भी 30 डिग्री के आस दर्ज किया जा रहा है. जो सामान्य से 4 से 5 डिग्री तक अधिक है. वहीं रायपुर मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार शुक्रवार (16 June) को सबसे ज्यादा तापमान जांजगीर चांपा जिले में 46.1 दर्ज किया गया है.इसी तरह कोरिया 40 डिग्री सेल्सियस,सूरजपुर 40.7,बलरामपुर 41.8, सरगुजा 41, जशपुर 42.5, कोरबा 42.8, बिलासपुर 43.8, रायगढ़ 45.4, कबीरधाम 40.8, मुंगेली 44.6, बलौदा बाजार 45.2, महासमुंद 43.5, रायपुर 43.2, राजनांदगांव 42.4, कांकेर 40.9, नारायणपुर 39.6, बस्तर 40.4,बीजापुर 41.3 और दंतेवाड़ा में 40.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
17 जून को कुछ जिलों में बारिश का भी अलर्ट
हालांकि मौसम विभाग ने ये भी उम्मीद जताई है कि 17 जून को राज्य के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके पीछे रायपुर मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली है, इस लिए हल्की बारिश और छींटे पड़ने के आसार है. शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में हीट वेव चलने और 1 से 2 जिलों में रात में भारी उमस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Raipur: पूर्व CM रमन सिंह की मौजूदगी में परिवारों की हुई घरवापसी, पैसों के लालच में धर्मांतरण की बात कबूली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)