Chhattisgarh Petrol And Diesel Prices: देशभर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे है. रायपुर (Raipur) में एक सप्ताह के भीतर 3 से 4 रुपए पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं. 28 मार्च को बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बाद अब शहर में पेट्रोल 105.28 रुपए प्रति लीटर हो गया है. इसके साथ ही डीजल के की कीमत 96. 68 रुपए प्रति लीटर हो गई है. बढ़ती महंगाई की वजह से आम नागरिकों के साथ-साथ किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.


एक सप्ताह में 3 से 4 रुपए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
लगातर बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम से लोगों के घर का बजट बिगड़ दिया है. ग्राहक तो ये भी कहने लगे हैं कि पेट्रोल के दाम 50 से 60 रुपए कर देना चाहिए इससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी.


डीजल के दाम ने बढ़ाई खेती किसानी की लागत
डीजल खरीदने आए किसान पारसनाथ साहू ने बताया कि डीजल के दाम पहले से डेढ़ गुना बढ़ गए है. इससे ग्रामीण परिवेश में बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. खेती किसानी में लागत बढ़ गई है. डीजल की कीमते बढ़ने से अन्य सामग्रियों के दाम भी बढ़ गए है. मोटरसाइकिल से कही आना जाना हो तो रोजाना एक से दो लीटर पेट्रोल डालना पड़ता है, जिसका असर भी लोगों की जेब पर पड़ रहा है. वहीं एक अन्य ग्राहक मंगल मूर्ति ने कहा कि 5 से 7 साल पहले डीजल 65 रुपए प्रति लीटर रेट चल रहा था. लेकिन अब रेट बढ़कर लगभग 100 रुपए तक पहुंच गया है. डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो खेती किसानी में लागत भी बढ़ रही है. भारत सरकार किसानों के समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं कर रही है लेकिन लागत लगातार बढ़ रही है.




पेट्रोल के दाम 50 से 60 रुपए होना चाहिए
वहीं, पेट्रोल पंप पहुंचे एक अन्य ग्राहक ने बताया कि वो अभी केवल 100 रुपए का पेट्रोल डला रहे हैं. 100 रुपए में एक लीटर भी तेल नहीं आया. पहले 100 रुपए का पेट्रोल डालने पर करीब डेढ़ लीटर पेट्रोल आ जाता था. अब महंगाई इतनी बढ़ गई है कि घर चलाने में बहुत तकलीफ हो रही है. हम चाहते हैं कि सरकार 50 से 60 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल की बिक्री करती तो अच्छा होता.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों लिखा पत्र, कही ये बात 


Dantewada News: निर्धन कन्या विवाह योजना में बड़ी लापरवाही, शासकीय कर्मचारियों की हुई शादी, कलेक्टर ने लिया एक्शन