Diesel-petrol price in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम पर सबकी निगाहें टिकी है. प्रदेश के सभी 28 जिलों में पेट्रोल के दाम 102 रुपए से 107 रुपए के बीच में है. राज्य में सर्वाधिक पेट्रोल के लिए बस्तर संभाग के लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है. वहीं सबसे सस्ता बिलासपुर संभाग में 102 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल की बिक्री हो रही है.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
दरअसल 137 दिनों बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस की कीमत 50 रुपए बढ़ाई गई है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में 83 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. रायपुर में बुधवार को पेट्रोल 102.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
बिलासपुर में बीजापुर से 4 रुपए सस्ता पेट्रोल
छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में बस्तर संभाग के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले पेट्रोल के दाम पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है. रायपुर और बिलासपुर संभाग में बीजापुर की तुलना में 4 रुपए पेट्रोल सस्ता मिल रहा है. वहीं संभागवार पेट्रोल के दाम की बात करें तो दुर्ग संभाग के जिलों में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर के हिसाब से 103 रुपए से अधिक हैं. बालोद में 103.42, बेमेतरा 103.38, दुर्ग 103.11, कवर्धा 103.55 और राजनांदगांव में 103.66 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है.
बिलासपुर संभाग में पेट्रोल के दाम
बिलासपुर संभाग के जिलों में पेट्रोल प्रति लीटर के हिसाब से 102 से 104 रुपए तक बिक रहा है. बिलासपुर में 103.24, जांजगीर-चांपा 103.31, कोरबा 102.62 रुपए, मुंगेली 103.76 रुपए और रायगढ़ में 104.31 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल की बिक्री हो रही है.
रायपुर संभाग में क्या है दाम
रायपुर संभाग में भी 102 से 104 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल की बिक्री हो रही है. धमतरी में 103.99, गरियाबंद 104.81 रुपए, बलौदा बाजार 103.41 रुपए, महासमुंद 103.37 रुपए और रायपुर में 102.77 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल की बिक्री हो रही है.
सरगुजा संभाग में क्या है दाम
सरगुजा संभाग में 103 से 104 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल की बिक्री हो रही है. जशपुर में 103.74 रुपए, बलरामपुर 104.79 रुपए, कोरिया 103.20 रुपए, सूरजपुर 104.22 रुपए और सरगुजा में 103 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल की बिक्री हो रही है.
बस्तर संभाग में क्या है दाम
पूरे छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में पेट्रोल के दाम सर्वाधिक हैं. यहां पेट्रोल 104 रुपए से 107 रुपए तक प्रति लीटर के हिसाब से बिक रही है. बीजापुर में 107.30 रुपए, बस्तर 105.69 रुपए, दंतेवाडा 107.10 रुपए, कांकेर 104.28 रुपए, कोंडागांव 104.56 रुपए और सुकमा में 106.68 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल बिक रहा है.
ये भी पढ़ें-