Chhattisgarh Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार के फैसले के बाद कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती का एलान किया जिससे इनकी कीमतों में कमी आई और लोगों को थोड़ी राहत मिली. इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी पर फैसला लेंगे. उनके इस बयान के बाद उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएं.
कांग्रेस शासित पंजाब और राजस्थान में कम हो चुका है वैट
बता दें कि कांग्रेस शासित पंजाब और राजस्थान में वैट घटाने का एलान हो चुका है. मंगलवार को राजस्थान की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने का फैसला किया, जिससे राज्य में पेट्रोल चार रुपये व डीजल पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.
राजस्थान में पेट्रोल चार तो डीजल पांच रुपये सस्ता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक के बाद ट्वीट किया, 'आज मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया. इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में चार रुपये प्रति लीटर और डीजल में पांच रुपये प्रति लीटर की कमी हो जायेगी.' बता दें कि दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर दस रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम की थी.
छत्तीसगढ़: ना फ्रिज ना AC, बिजली विभाग ने किसान के घर भेजा दो लाख का बिल, जानें पूरा मामला