Chhattisgarh: उड़ीसा में तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट का मामला, छत्तीसगढ़ प्रशासन ने लिया एक्शन
Chhattisgarh: उड़ीसा में छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट के मामले में छत्तीसगढ़ प्रशासन ने एक्शन लिया है. छत्तीसगढ़ प्रशासन के दखल के बाद उडीसा पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है.
![Chhattisgarh: उड़ीसा में तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट का मामला, छत्तीसगढ़ प्रशासन ने लिया एक्शन Chhattisgarh pilgrims assaulted in Odisha, Chhattisgarh administration took action Ann Chhattisgarh: उड़ीसा में तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट का मामला, छत्तीसगढ़ प्रशासन ने लिया एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/56775279b71db4e638b2adc07363e2891684996610566369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The action of beating the pilgrims of Chhattisgarh: उड़ीसा (Odisha) में छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट के मामले में अब छत्तीसगढ़ प्रशासन(Chhattisgarh Administration) ने एक्शन लिया है. छत्तीसगढ़ की शक्ति पुलिस (Sakti police) प्रशासन में उड़ीसा पुलिस प्रशासन से इस मामले की जानकारी ली है. इसके साथ ही इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है. जिसके बाद उड़ीसा पुलिस प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
एबीपी लाइव के खबर का हुआ असर
दरअसल छत्तीसगढ़ सक्ति जिला के मल्दा गांव के 60 से ज्यादा लोग दो बसों में सवार होकर रामेश्वरम यात्रा पर गए थे. वापस लौटते समय छत्तीसगढ़ के यात्रियों को रोककर उड़ीसा के महानदी के पास मारपीट की गई थी. इस खबर को एबीपी लाइव ने प्रमुखता दिखाया था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए उड़ीसा पुलिस से संपर्क किया और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद उड़ीसा पुलिस ने तीर्थ यात्रियों से मारपीट के मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. और आगे की जांच में जुट गई है. उम्मीद है कि और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
छत्तीसगढ़ प्रशासन ने लिया एक्शन, मारपीट करने वाले 4 लोग हुए गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की सक्ति जिला प्रशासन को ओडिशा से लौट रहे तीर्थयात्रियों से कटक जिले में मंगोली के पास बैरियर में अवैध वसूली तथा मारपीट की जानकारी लगते ही सक्ती जिला प्रशासन ने ओडिशा प्रशासन से संपर्क किया. सक्ती के अधिकारियों ने ओडिशा के अधिकारियों से कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज करके आरोपियों पर कार्रवाई की जाए. इसके बाद कटक जिले के अतरगढ़ थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जानिए क्या था पूरा मामला
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के मल्दा गाँव के श्री कृष्णलीला मंडली के 60 से अधिक लोग रामेश्वरम यात्रा के लिए निकले थे. भुवनेश्वर के नंदन कानन घूमने के बाद संबलपुर के रास्ते वे अपने घर छत्तीसगढ़ के लिए निकले थे. कटक जिले में मंगोली के पास महानदी टोल में इनसे अवैध वसूली हुई और महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई थी. इसकी सूचना मिलते ही सक्ती जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ओडिशा पुलिस के साथ संपर्क किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)