Chhattisgarh:रायपुर में 16 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप, 10 वीं पास युवाओं को दिया जाएगा 12 हजार रूपए का स्टाइपेन्ड
छत्तीसगढ़ के रायपुर में 16 नवंबर को प्लैकमेंट कैंप का आयोजन किया किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट कैंप के जरिए लगभग 100 लोगों का चयन किया जाएगा. इसके लिए जरूरी दस्तावेज के साथ इंटरव्यू देना होगा.
Raipur: देश में इन दिनों बेरोजगारी लागातार बढ़ती जा रही है. युवाओं को नौकरी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में युवा नौकरी के लिए परेशान हो रहे है. परेशान युवाओं के लिए एक राहत की खबर आई है. छत्तीसगढ़ में 10 वीं पास बेरोजगारों के लिए नौकरी बड़ा अवसर है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 16 नवंबर को प्लैकमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 10 वीं पास युवाओं को 12 हजार रुपए महीने की स्टाइपेन्ड के साथ काम सिखाया जाएगा.
16 नवंबर को रायपुर में प्लेसमेंट कैंप
दरअसल रायपुर रोजगार कार्यालय की तरफ से प्राइवेट सेक्टर में शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है.16 नवम्बर को जनपद आरंग पंचायत कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा. यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इस प्लेसमेंट कैंप के जरिए लगभग 100 लोगों का चयन किया जाएगा. इसके लिए जरूरी दस्तावेज के साथ इंटरव्यू देना होगा.
12 हजार रुपए मिलेगा स्टायफंड
ये वेकेंसी रायपुर के साथ प्रदेश भर के 10वीं पास युवाओं के लिए है. इनको देश के प्रसिद्ध मारूती सुजुकी कंपनी के महेसाणा प्लांट में भर्ती का सुनहरा अवसर मिल रहा है. मारूती सुजुकी के महेसाणा के प्लांट के लिए चयनित किए गए इन युवाओं को हर महीने 12 हजार रूपये स्टाइपेन्ड मिलेगा. रायपुर जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि मारूती सुजुकी इंडिया लिमिटेड के महेसाणा प्लांट में भर्ती के इच्छुक युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं में 50 प्रतिशत अंक (पास होना) निर्धारित की गई है.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
मारुति सुजुकी कंपनी में काम करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को 10वीं कक्षा की अंकसूची, आधार कार्ड की दो-दो प्रतियां, पासपोर्ट साइज की दो फोटो के साथ 16 नवम्बर को जनपद आरंग के पंचायत कार्यालय जाना होगा. इस पोस्ट के लिए उम्मीद्वारों की उम्र 18 से 20 साल निर्धारित की गई है. आपको बता दें की रायपुर जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा हर महीने युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलाने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है.