Chhattisgarh News: आंध्र प्रदेश के गुंटुर में आयोजित तीसरे एकलव्य राष्ट्रीय खेल महोत्सव में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में कुल 58 पदक लेकर पांचवां स्थान प्राप्त किया. इसमें 26 स्वर्ण, 12 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल हैं. इस खेल महोत्सव में 22 राज्यों के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के एकलव्य विद्यालयों से 288 बच्चे शामिल हुए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ, बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाता है. इसी का परिणाम है कि यहां के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित किया है. अनुसूचित जाति और जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव डी.डी. सिंह और आयुक्त शम्मी आबिदी ने भी खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
खिलाड़ियों का एथलेटिक्स, तैराकी और कुश्ती में शानदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ियों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन एथलेटिक्स में किया. जिसमें 13 स्वर्ण, 3 रजत, 4 कास्ंय सहित कुल 20 पदक प्राप्त किए. वहीं तैराकी में 8 स्वर्ण, 6 रजत, 2 कांस्य सहित कुल 16 पदक तथा कुश्ती में 3 स्वर्ण, 2 रजत, 5 कास्ंय सहित कुल 10 पदक प्राप्त किए. इसके अलावा शतरंज में 1 स्वर्ण, 2 कांस्य सहित 3 पदक, खो-खो (बालक) में 1 स्वर्ण, जूडो में 1 रजत, योगा में 2 कांस्य, बैडमिंटन, कबड्डी (बालक), हैंडबॉल (बालक) और खो-खो (कन्या) में 1 कांस्य तथा भारेत्तोलन में 1 रजत पदक प्राप्त किया.
इन खेलों में खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ कांकेर के छात्र अर्जुन कोवाची ने 800 मीटर, 1500 मीटर और 4x400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक तथा 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसी प्रकार एकलव्य तोकापाल बस्तर की सोनादायी कश्यप ने 400 मीटर, 200 मीटर और 100 मीटर में दौड़ में स्वर्ण पदक, एकलव्य छर्राटांगर रायगढ़ की भूमिका राठिया और एकलव्य पलारीखुर्द सक्ती की तानिया सिंह ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता. तैराकी अंडर-14 में सोहन उरांव ने 3 स्वर्ण पदक प्राप्त किए. इसी प्रकार अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में जगह बनाई.
Chhattisgarh में पहली बार होगा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, टिकट के लिए प्रशासन ने दिए ये निर्देश