Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों का  PLGA(पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह शुरू हो गया है. अपने PLGA सप्ताह के दौरान नक्सली काफी आक्रामक हो जाते हैं और पूरे बस्तर संभाग में अपने बंद को सफल बनाने के लिए बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं. नक्सलियों ने अपने PLGA सप्ताह के पहले दिन संभाग के 2 जिलों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने कांकेर जिले में एक निजी कंपनी के मोबाइल  टॉवर को आग लगाने के साथ दंतेवाड़ा में मुख्य सड़कों पर नक्सली पर्चा फेंककर आम लोगों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है.


दरअसल हर साल नक्सली अपने PLGA सप्ताह के दौरान फोर्स को नुकसान पहुंचाने की ताक में रहते हैं. साथ ही आगजनी जैसी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. हालांकि नक्सलियों के PLGA सप्ताह को देखते हुए बस्तर के आईजी ने बस्तर संभाग के सभी थानों, कैंप और फोर्स को अलर्ट पर  रखने को कहा है. अपने इस बंद के दौरान नक्सली किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दें इसके लिए अंदरूनी इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं.


बीते 10 दिनों में नक्सलियों को पहुंचा बड़ा नुकसान
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी  का कहना है कि नक्सलियों का पीएलजीएफ सप्ताह शुरू होने से पहले ही पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है, और बीते 10 दिनों में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी भी मिली है. हालांकि दुर्भाग्यवश नक्सलियों की फायरिंग से एक जवान शहीद हो गया, और अलग-अलग घटनाओं में तीन जवान घायल भी हुए हैं, वहीं जवानों ने चार हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है. साथ ही नक्सलियों के अत्याधुनिक हथियार और उनका विस्फोटक भी बरामद किया है. बीते सप्ताह भर में संभाग के अलग-अलग जिलों में नक्सलियों के साथ तीन  मुठभेड़ हुई. एक मुठभेड़ को छोड़ बाकि सभी मुठभेड़ों में पुलिस को सफलता मिली है.


इसलिए मनाते हैं नक्सली PLGA सप्ताह
दरअसल बस्तर में नक्सली हर साल दिसंबर महीने में अपना PLGA सप्ताह मनाने  के दौरान अपनी सालभर की कामयाबी, विफलताओं, संगठन को मजबूती देने समेत अन्य बातों का जिक्र अपने प्रेस नोट में करते हैं. नक्सली अंदरूनी गांव-गांव में बैठक  कर लाल लड़ाकों को भी जोड़ते हैं.  इसके अलावा फोर्स को नुकसान पहुचाने के लिए किसी न किसी तरह की वारदात को भी अंजाम देते हैं. इस साल  नक्सलियों  के इस PLGA सप्ताह को लेकर पिछले 10 दिनों से बस्तर पुलिस अलर्ट है. बावजूद इसके  अपने PLGA सप्ताह के पहले ही दिन नक्सलियों ने दो जगह वारदात को अंजाम दे दिया है.


नक्सलियों ने किया आंकड़ा जारी 
नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में साल 2021 से लेकर 2022 नवंबर महीने तक  पूरे देश भर में 132  नक्सलियों की  मौत अलग अलग मुठभेड़ों और बीमारी से होने की बात कही है. नक्सलियों  के सेंट्रल कमेटी के नेता अभय ने जारी प्रेस नोट में बताया है कि नक्सलियों करीब 31 जवानों को शहीद और 154 जवानों को घायल किया है. वहीं सालभर में  69 पुलिस के मुखबिरों की हत्या की है.


Chhattisgarh Job News: छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली हजारों पदों भर्ती, पुलिस विभाग में ही 4 हजार से ज्यादा पोस्ट