Chhattisgarh News: बस्तर बंद का कांग्रेस ने किया समर्थन, पूर्व सीएम रमन सिंह बोले- 'ये ओछी राजनीति है'
Bastar Bandh: रमन सिंह ने निजीकरण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के बस्तर बंद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम की सभा के दिन बस्तर बंद का समर्थन कांग्रेस की ओछी राजनीति है.

Bastar News: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बस्तर प्रवास से पहले नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का मुद्दा बस्तर में छाया हुआ है. इस मुद्दे को लेकर लगातार कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. तीन अक्टूबर को पीएम मोदी नरेंद्र मोदी की सभा के दिन ही निजीकरण के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर बंद बुलाया है और कांग्रेस ने इस बंद का समर्थन किया है.
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने इस बंद को कांग्रेस का राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. इस मामले में बस्तर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है, रमन सिंह ने कहा है कि चुनाव के समय और बस्तर में बीजेपी के बड़े नेता के आगमन के समय ही कांग्रेस को निजीकरण का मुद्दा याद आ रहा है. इस प्लांट में प्रोडक्शन स्टार्ट हो गया है और यह बस्तर में हिंदुस्तान का सबसे अच्छा प्रोजेक्ट है. यह सबसे प्रॉफिट मेकिंग यूनिट होगा, हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे.
'बस्तरवासी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे है'
बीजेपी शासनकाल में एनएमडीसी पर दबाव बनाने के बाद हिंदुस्तान का पहला स्टील प्रोजेक्ट बस्तर में खोलना और तय समय पर प्लांट को पूरा करना, इसके लिए बस्तरवासी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे है. बस्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री रेलवे का विस्तार कर रहे हैं, जिसको लेकर सभी बस्तर वासियों में खुशी है, लेकिन कांग्रेस निजीकरण को मुद्दा बनाकर ओछी राजनीति कर रही है. रमन सिंह ने कहा कि पीएम के सभा के दिन बस्तर बंद का कांग्रेस समर्थन कर राजनीति करना चाह रही है. जबकि प्रधानमंत्री के बस्तर आगमन पर उत्साह मनाना चाहिए.
चुनाव के समय याद आता है स्टील प्लांट के निजीकरण का मुद्दा
दरअसल प्रधानमंत्री के बस्तर प्रवास को लेकर जोर जोर से तैयारियां चल रही है. छत्तीसगढ़ के सभी बड़े बीजेपी नेताओं का बस्तर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सोमवार (अक्टूबर) दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन मंत्री पवन साय और ओ.पी चौधरी भी बस्तर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट में मीडिया के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 2018 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर प्रवास पर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बस्तर वासियों में काफी खुशी है.
बस्तरवासी प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर खुश हैं
3 अक्टूबर को होने वाले सभा में लाखों की भीड़ जुटने वाली है. सभी बस्तरवासी प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए बेताब है, ऐसे समय में कांग्रेस बस्तर बनकर ओछी राजनीति करना चाह रही है.रमन सिंह ने कहा कि एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का मुद्दा कांग्रेस को चुनाव के समय और बीजेपी के बड़े नेताओं के बस्तर आगमन पर ही याद आता है. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के बंद के समर्थन से सभा में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, पूरे बस्तरवासी प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर खुश हैं. खुद कांग्रेस को भी प्रधानमंत्री के आगमन पर उत्साह मानना चाहिए, लेकिन सर्व आदिवासी समाज के बंद का समर्थन कर कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है.
पीएम मोदी के सभा से चुनाव में नही पड़ेगा प्रभाव
इधर कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रधानमंत्री के बस्तर प्रवास को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री का बस्तर में आगमन हुआ था, लेकिन पीएम के सभा से चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ा, बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर बीजेपी नहीं जीत पाई, यही हाल इस विधानसभा चुनाव में भी होना है, प्रधानमंत्री के बस्तर प्रवास को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और एक बार फिर से बस्तर के 12 सीटों के साथ पूरे प्रदेश में बहुमत लाकर कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक, दो दिन में 86 खेतों की फसलों को किया तबाह, ग्रामीणों में दहशत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

