Bastar Fraud Case: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां साधू की वेशभूषा धारण कर एक व्यक्ति से सोने की चैन ठगने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह आरोपी बाकायदा साधुओं का भेष धारण कर घर-घर घूम कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियो को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी का सामान और एक मारुति वैन भी बरामद की है.
आंध्र प्रदेश पुलिस की मदद से ठगों को दबोचा
पुलिस ने जांच में पाया कि इन साधुओं के वेशभूषा में ठगी करने वाला एक आरोपी आदतन अपराधी है. इसके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सभी आरोपी जगदलपुर के कुछ लोगों को ठगी का शिकार बनाने के बाद फरार होने के फिराक में थे.
हालांकि कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और इन ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से ठगी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही है. ऑनलाइन ठगी हो या घर में पीतल के बर्तन और चांदी के आभूषण चमकाने वाले, इनके जरिये लगातार ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.
जगदलपुर में व्यक्ति से चैन की ठगी
जगदलपुर शहर में साधुओं के वेशभूषा में कुछ लोग यहां के लोगों से ठगी करने पहुंचे हुए थे. जगदलपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें पीड़ित ने बताया कि साधू की वेशभूषा में कुछ लोगों ने उनसे चैन की ठगी की है. शिकायत के बाद पुलिस टीम एक्टिव हो गई.
बस्तर एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि बीते 3 अगस्त को कोतवाली थाना में प्रार्थी अरुण कुमार वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात साधुओं ने उनसे एक सोने की चैन की धोखाधड़ी कर भाग गए है. इस शिकायत पर आरोपियों की खोजबीन में कोतवाली पुलिस की टीम जुट गई.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों को मारुति वैन में सवार होकर भागने की कोशिश करते हुए पाया. जिसके बाद विशेष टीम के जरिये तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को आंध्र प्रदेश पुलिस की मदद से नंदिगामा जिला कृष्णा से गिरफ्तार कर लिया.
एक आरोपी पर दर्ज हैं 25 आपराधिक मामले
आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार आरोपी सोहन नाथ, शंकर नाथ, सुरेश नाथ, विक्की नाथ, बालू कोर, हेमू नाग सभी मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के निवासी हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में से सुरेश नाथ आदतन अपराधी है, जिसके ऊपर पूरे देशभर में 25 अपराध पंजीबद्ध हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (4) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.
बस्तर पुलिस ने लोगों से की ये अपील
बस्तर एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने कहा कि लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए इन दिनों आरोपी अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं और लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है. ऐसे में उन्होंने बस्तर वासियो से अपील की है कि इस तरह के अनजान लोगों को अपने घर के अंदर प्रवेश ने करने दे.
एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात को अपने महंगे आभूषण या घर के सामान देने से बचें. उन्होंने कहा कि पूजा पाठ या घर में जाप कराने के नाम पर साधुओं के वेशभूषा में आने वाले लोगों को जांच परख लें और इनसे सावधान रहें.
यह भी पढ़ें: नारायणपुर की बहादुर बेटी को सलाम! 8 बदमाशों का अकेले किया मुकाबला, ऐसे बचाई पिता की जान