Gariaband News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सली वर्दी में सरपंच के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग करने वाली फर्जी नक्सलियों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह का मास्टर माइंड गौतम चक्रधारी सरेंडर नक्सली है. जो नक्सलियों के तौर तरीके को पहले से ही बखूबी जानता था और उगाही के खेल को अंजाम दे रहा था. वहीं गरियाबंद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गरियाबंद में 6 फर्जी नक्सली हुए गिरफ्तार
दरअसल मामला जिले के छुरा थाना क्षेत्र के खुड़ियाडीह गांव का है. जहां 22- 23 अगस्त की रात कुछ लोग नक्सली वर्दी पहनकर, मुंह में नकाब और बंदूक के साथ गांव के सरपंच के घर घुसे. सरपंच उस वक्त घर में नहीं था लेकिन उसके परिवार के सदस्य थे. जिनके साथ फर्जी नक्सलियों ने मारपीट की है. उन्होंने सरपंच को जान से मार देने की धमकी देकर परिवार से 5 लाख रुपए देने की डिमांड की थी. इसके बाद अगले दिन सरपंच के बेटे ने छुरा थाने में इस मामले की शिकायत की थी.
कार में पहुंचे थे फर्जी नक्सली उगाही करने
शिकायत पर गरियाबंद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर जांच किया तो इस मामले में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है. पुलिस ने जब अपनी विवेचना शुरू किया तो पता चला कि जिस गांव में लोग उगाही करने के लिए नक्सलियों की वर्दी में पहुंचे थे. वो गांव और आसपास के इलाके नक्सल प्रभावित नहीं है और ये सभी आरोपी कार में सरपंच के घर उगाही करने पहुंचे थे. इससे पुलिस का शक गहरा हो गया और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में मदद मिली. गरियाबंद पुलिस ने 5 पुरुष और एक रायपुर की महिला को गिरफ्तार किया है.
एक सरेंडर नक्सली था उगाही का मास्टर माइंड
जिले के एसपी जे आर ठाकुर ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि गैंग का मास्टर माइंड आत्म समर्पित नक्सली गौतम चक्रधारी है जो इस तरह की वारदात में 2019 में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी संख्या में वॉकी टॉकी, नक्सली वर्दी, एयर गन और एक कार बरामद किया है. एसपी ने बताया की इनके पास मिला वॉकी टॉकी बाजार में मिलने वाला है.लेकिन इससे भी बात हो सकती है.
नक्सली होने के नाम करने चला था उगाही करने
इस घटना के बाद ये सवाल उठ रहे है कि नक्सलियों का खौफ दिखाकर लोग ग्रामीण इलाकों में उगाही कर रहे है. वहीं इस घटना को लेकर नक्सली मामलों के जानकारों ने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. लेकिन इस बार नक्सली संगठन में रह चुके आरोपी ने घटना को नक्सलियों की तरह ही अंजाम दिया है. क्योंकि नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली संगठन इस तरह ही उगाही करते है और घटना का मास्टर माइंड पहले नक्सल संगठन में रह चुका है तो ये साफ है कि उसे नक्सलियों के उगाही करने के तौर तरीके पहले से ही जनता था.