Chhattisgarh: सीएम के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ में IPL सट्टा पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, जानें कहां-कितने सटोरिए पकड़ाए?
छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले 48 घंटे में अलग अलग जगहों से आईपीएल मैच के दौरान कुल 96 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए, कंप्यूटर, मोबाइल भी जब्त हुए हैं.
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर सटोरिए लगातार पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं. पिछले 48 घंटे में अलग अलग जगहों से आईपीएल मैच के दौरान कुल 96 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए, कंप्यूटर, मोबाइल जब्त किए हैं. क्रिकेट मैच के ऑफलाइन और ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़ अलग अलग जगहों पर हुआ. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आईपीएल पर सट्टा खिलाने की लगातार शिकायतें सीएम भूपेश बघेल को मिल रही थीं.
अलग अलग जिलों में फैला IPL में सट्टे का खेल
बघेल ने सभी पुलिस अधीक्षकों को आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है. आईपीएल सट्टा पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. 48 घंटों के दौरान रायपुर रेंज में 15 मामलों का खुलासा कर पुलिस ने 17 सटोरियों को पकड़ा. दुर्ग रेंज में आईपीएल सट्टा के 8 मामले सामने आए और15 सटोरियों गिरफ्तार हुए. बिलासपुर रेंज में 28 मामलों का पर्दाफाश कर पुलिस ने 38 सटोरियों को पकड़ा.
96 सटोरियों के पास 10 लाख की नकदी जब्त
सरगुजा रेंज में 05 आईपीएल पर सट्टा का भंडाफोड़ हुआ और 05 सटोरिए पुलिस की गिरफ्त में आए. बस्तर रेंज में 13 मामलों का खुलासा करते हुए 21 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कुल 96 सटोरियों के पास से 10 लाख की नकद राशि बरामद की गई. रायपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही आईपीएल में सट्टा खिलाते हुए 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 69 मोबाइल और 7 लैपटाप, लाखों की सट्टा पट्टी जब्त हुए थे.
Chhattisgarh: छात्राओं को नहीं मिल रहा था खाना, अधिकारी पहुंचे तो लोगों ने हॉस्टल के अंदर बनाया बंधक