Chhattisgarh Naxalite Arrested: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की पुलिस ने चार हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, गिरफ्तार नक्सलियों में से एक नक्सली धन सिंह कोर्राम जो नारायणपुर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे के हत्या में शामिल था, इसके अलावा अन्य 3 नक्सली जिले में गठित हुए कई नक्सली हमले में शामिल रहे, नक्सल विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस ने इन चारों ही नक्सलियों को अलग-अलग इलाकों से धर दबोचा है.
वहीं इनके खिलाफ थाना छोटे डोंगर, थाना ओरछा और थाना झारा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, पूछताछ के दौरान इन नक्सलियों ने संगठन को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए हैं, वहीं बीजेपी नेता की हत्या में शामिल गिरफ्तार नक्सली धन सिंह कोर्राम ने इस हत्या से जुड़ी कई अहम जानकारी भी पुलिस को दी है, हालांकि पुलिस इस नक्सली से मिली जानकारी के बाद बीजेपी नेता की हत्या में शामिल अन्य नक्सलियों की भी धर पकड़ के लिए लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान भी चला रही है.
पूछताछ में नक्सलियों ने संगठन को लेकर पुलिस को दी जानकारी
नारायणपुर एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पुलिस के द्वारा लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ऐसे इलाकों में पुलिस दबिश दे रही है जिन इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता ज्यादा रहती है, इसी के तहत अलग-अलग इलाको में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ पर अपना नाम समलु कोर्राम, शंकर कश्यप , लखमा कोर्राम और धन सिंह कोर्राम बताया, पुलिस की टीम ने इन नक्सलियो को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ की ,जिसके बाद गिरफ्तार सभी चारो नक्सलियों ने संगठन में ओरछा कमेटी के मेंबर होने की बात कबूल की.
विस्फोट की घटना में शामिल होने की बात कबूल की
इसमें से 2 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने के साथ विस्फोट की घटना में शामिल होने की बात कबूल की. इसके अलावा सड़क निर्माण में लगी वाहनों में आगजनी और नक्सली बंद के दौरान मार्ग को अवरुद्ध करने के साथ ही पुलिस पार्टी पर गोलीबारी जैसे बड़ी वारदातों में शामिल रहने की बात कही, इसके अलावा इनमें से धनसिंह कोर्राम नाम के नक्सली से पूछताछ पर उसने बताया कि कौशलनार साप्ताहिक बाजार में बीते 4 नवंबर को नक्सलियों के साथ मिलकर ही उसने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या की थी.
रतन दुबे की हत्या करने की बात को किया कबूल
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या के वारदात में उसके साथ 7 से 8 नक्सली शामिल रहे, इसके अलावा एडिशनल एसपी ने बताया कि धन सिंह कोर्राम से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे भी किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की रणनीति तैयार कर रही है, प्रारंभिक पूछताछ में धन सिंह कोर्राम ने बताया कि नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने बीजेपी नेता की हत्या को अंजाम दिया था, वहीं संगठन को लेकर भी गिरफ्तार नक्सलियों ने कई अहम जानकारियां दी है, जिस पर पुलिस रणनीति बनाकर आगे की काम कर रही है.