Watch: 'गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी...', रायपुर में युवक की पिटाई करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस
Chhattisgarh News: बीते दिनों रायपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पुलिस को भी खुला चैलेंज दे दिया था.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेकाबू गुंडों ने 15 और 16 जुलाई की रात एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चैलेंज भी कर दिया था. इस घटना के बाद आम लोग दहशत में आ गए. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट हो गई.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस ने मामले दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले अब सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें ऐसा सबक सिखाया है, जिसे देखने के बाद अब रायपुर के गुंडे, मवाली में एक सबक गया.
आरोपी डर से लगाते रहे ये नारा
पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ने की बाद उनकी पूरे शहर में परेड कराई. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को लागू करने के लिए पुलिस ने सभी आरोपी बदमाशों की परेड कराई.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस के कार्रवाई से बेखौफ बदमाशों में इतनी डर बैठ गया कि परेड के दौरान वह नारे लगाते हुए चल रहे थे. जहां वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि 'गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है.' इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के हाथ में हथकड़ी डाल कर कान पकड़वा कर पूरे शहर में परेड कराई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 15 और 16 जुलाई की रात शंकर सिंह ठाकुर नाम के युवक की इन बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित एक मोटे डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. सभी आरोपी पीड़ित युवक को वहीं फेक कर भाग गए. इस वारदात को अंजाम देने के आरोपियों ने पुलिस को खुली चेतावनी भी दी थी.
दिल्ली से गोवा तक देते रहे चकमा
घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ने के तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान इन लोगों ने पुलिस को दिल्ली से लेकर गोवा तक चकमा देते रहे. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इनको दिल्ली से दबोच लिया. दिल्ली से रायपुर लाने के बाद पुलिस ने इनका शहर भर में जुलूस निकाला.
इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से इन सभी को जेल भेज दिया गया. पुलिस की कार्रवाई गुंडों के लिए एक नजीर बन गई है. आरोपियों के जुलूस निकालने की वीडियो वायरल हो गई.
ये भी पढ़ें: गोदावरी नदी का जल स्तर बढ़ा, छत्तीसगढ़-तेलंगाना हाईवे बंद, NH पर वाहनों की लगी लंबी कतार