Chhattisgarh: स्कूटी से 50 लाख के हीरे बेचने के लिए निकले थे बाप-बेटा, पुलिस ने धर दबोचा
Gariaband News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 2 हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र हैं.
![Chhattisgarh: स्कूटी से 50 लाख के हीरे बेचने के लिए निकले थे बाप-बेटा, पुलिस ने धर दबोचा chhattisgarh Police arrested two diamond smugglers in gariaband ann Chhattisgarh: स्कूटी से 50 लाख के हीरे बेचने के लिए निकले थे बाप-बेटा, पुलिस ने धर दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/d6b59563d8b57135e254302d5b5317bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Diamond Smugglers Arrested: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले में 50 लाख रुपए के 745 नग हीरे (Diamond) बरामद किए गए है. पुलिस ने हीरे की तस्करी (Smuggling) करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा कर पूरे मामले की जानकारी दी. गरियाबंद जिला ओडिशा (Odisha) राज्य से लगा हुआ है. इसलिए तस्कर इसी रूट से तस्करी को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दरअसल, गरियाबंद जिले में अक्सर गांजा तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. इसी रूट से गांजा देश कई राज्यों तक भेजा जाता है. आए दिन तस्कर इस रूट में अलग-अलग तरीकों से गांजे की तस्करी करते हुए पकड़े गए हैं. इस बीच पुलिस की सतर्कता के चलते हीरे की तस्करी में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी हो सकी है. पुलिस को हीरा तस्करों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी में ओडिशा की तरफ जा रहे तस्करों को धर दबोचा.
तस्कर कर रहे थे ये काम
मंगलवार को थाना प्रभारी शोभा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तस्कर अवैध हीरा खदान पायलिखंड से कच्चे हीरे निकालकर बिक्री करने की फिराक में घूम रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस और स्पेशल टीम ने दोनों तस्करों को स्कूटी के साथ धर दबोचा. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों पिता-पुत्र होने का रिश्ता बताया.
पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिला ओडिशा की सीमा से लगा हुआ है, इसलिए यहां तस्कर हीरा, गांजा और अन्य तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं. तस्कर तस्करी के नित नए-नए तरीके भी निकलते रहते हैं. पुलिस टीम ने एक कदम आगे रहते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:
Raipur News: मकान दिलाने के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता समेत दो गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)