Chhattisgarh: शराब के नशे में धुत होकर जानवर के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, चार आरोपी गिरफ्तार
Durg News: दुर्ग में मंगलवार की रात भट्टी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक जानवर के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
![Chhattisgarh: शराब के नशे में धुत होकर जानवर के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, चार आरोपी गिरफ्तार Chhattisgarh Police arrests 4 accused of unnatural act with cow On eve of Holi 2023 ANN Chhattisgarh: शराब के नशे में धुत होकर जानवर के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, चार आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/7bf97bf045446fd6d9d72832382169861678358559408129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में होली (Holi) का खुमार इस कदर चढ़ा कि शराब के नशे में धुत 4 लोगों ने गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर डाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद भट्टी थाना पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शराब के नशे में अप्राकृतिक कृत्य करने वाले दो नाबालिगों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शराब के नशे में गाय से किया अप्राकृतिक कृत्य
अक्सर आपने होली के पर्व पर मारपीट, हत्या, लड़ाई झगड़ा जैसे वारदातों के बारे में सुना होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शराब के नशे में 4 शराबियों ने ऐसा कृत्य किया है, जिसे सुनकर आपको बहुत गुस्सा आएगा. दरअसल, शराब के नशे में इन शराबियों ने गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. घटना भिलाई शहर के भट्टी थाना क्षेत्र की है. यहां दो नाबालिग सहित चार लोग मिलकर मुर्गा चौक सेक्टर -1 के पास एक गाय के साथ दुष्कर्म कर रहे थे. भट्टी थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो तत्काल एक्शन में आई और दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताई ये कहानी
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात को भट्टी पुलिस को सूचना मिली कि मुर्गा चौक के पास कुछ युवक गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो नाबालिगों समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार इस सभी आरोपी गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहे थे.
चारों आरोपी भेजे गए जेल
भट्टी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में मिलन चौक निवासी 20 वर्षीय सतीश चंद्र दास, गांधी चौक निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद साहिल के अलावा छावनी के ही रहने वाले दो नाबालिग शामिल है. ये सभी आरोपी सेक्टर वन मुर्गा चौक के पास एक गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहे थे. भट्टी पुलिस ने चारों को गाय से गलत काम करते रंगेहाथों पकड़ा और इनके खिलाफ धारा 377 और 34 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Holi 2023: रंग लगाने के बहाने कटर से युवक का गला काटा, मौके पर ही हुई मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)