Durg News: एक तरफ देश में कई ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जिसमें लोग एक दूसरे की मदद निस्वार्थ भाव से करते दिखाई देते हैं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है और लोग उसकी जमकर सराहना करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा छत्तीसगढ़ के दुर्ग में देखने को मिला जहां पर एक पुलिस अधिकारी ने लाश देने के बदले परिजनों से 45 हजार की रिश्वत ली है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


जानें क्या है पूरा मामला?


दरअसल पंजाब के फिरोजाबाद में रहने वाले मनदीप सिंह ने कुम्हारी के वर्धमान एजेंसी कंडरका में अज्ञात कारणों की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसकी जांच कुम्हारी थाना पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला कर रहे थे. जांच और शव के सुपुर्दनामा के बदले एसआई प्रकाश शुक्ला ने मृतक के परिजनों से 45000 रुपए रिश्वत के तौर पर देने को कहा जिस पर मृतक के परिजनों ने एसआई प्रकाश शुक्ला को 45000 की रिश्वत दे दी और रिश्वत देने का वीडियो भी बना लिया.


इसके बाद मृतक के परिजनों ने दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव के पास जाकर इस घटना की शिकायत की और शव के बदले रिश्वत मांगने का वीडियो भी दुर्ग एसपी को दिखाया. इसके बाद एसपी ने रिश्वत की मांग किए जाने को प्रथम दृष्टया सही पाया और तत्काल कुम्हारी थाना में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया है.


दुर्ग एसपी ने लिया ये एक्शन


दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि परिजनों ने आकर शिकायत की कि कुम्हारी थाना में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला शव देने के बदले 45000 की रिश्वत ली है और रिश्वत देने की पूरी घटना का वीडियो भी दिखाया. जिसके बाद प्रथम दृष्टया रिश्वत लेने की बात तो सही पाया गया और तत्काल कुम्हारी थाने में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया गया है. अगर परिजन रिश्वत में दिए गए पैसे के लिए आवेदन करते हैं तो उनको रुपए वापस दे दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


Surguja News: मैनपाट इलाके में हाथियों के बाद अब तेंदुए की दहशत, बछड़े को बनाया शिकार


Bastar News: बस्तर के कांगेर वैली नेशनल पार्क में नियमों की उडीं धज्जियां, वन कर्मचारियों ने अवैध उत्खनन कर बना दी नई सीसी सड़क