Bastar News: बस्तर में राज्य शासन की तरफ से बस्तर फाइटर्स योजना लाई गयी है. इसका मकसद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार दिलाना और ग्रामीणों से नक्सली भय खत्म करना है. योजना में स्थानीय खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को पुलिस में भर्ती करने की शुरुआत है. बस्तर संभाग में 7 जिलों से युवा बढ़ चढ़ कर पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक बस्तर संभाग में 53 हजार आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं. भर्ती प्रक्रिया के बीच नक्सलियों ने संवेदनशील क्षेत्रों में युवाओं को बस्तर फाइटर्स भर्ती का हिस्सा नहीं बनने की अपील करते हुए जगह- जगह नक्सली पर्चा फेंका है. नक्सलियों के फेंके गये पर्चे पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने युवाओं को बिना डरे हुए बस्तर फाइटर्स भर्ती में शामिल होने को कहा है.


बौखलाहट में नक्सली फेंक रहे पर्चे-आईजी


बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि समुचे बस्तर संभाग से धीरे धीरे नक्सलियों का पांव उखड़ते जा रहा है. संवेदनशील क्षेत्रों में ग्रामीण युवा नक्सलियों की विचारधारा से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में शामिल नहीं हो रहा है. बौखलाए नक्सली पर्चा फेंककर दहशत फैलाना चाहते हैं. लेकिन युवाओं ने बस्तर फाइटर्स में शामिल होने का मन बना लिया है. युवाओं में पुलिस से जुड़कर समाज की रक्षा करने का रुझान दिख रहा है और आगे इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. 




संभाग में 2100 पदों पर की जानी है भर्ती 


आईजी ने युवाओं से बस्तर फाइटर्स में शामिल होने के लिए बिना खौफ आवेदन करने की अपील की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसी से डरने की जरूरत नहीं. बस्तर आईजी ने बताया कि संभाग में 7 जिलों के लिए कुल 2100 पदों पर बस्तर फाइटर्स की भर्ती होनी है और अब तक 53 हजार आवेदन पुलिस को प्राप्त हुए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने और पुलिस में भर्ती करने के उद्देश्य से बस्तर फाइटर्स की शुरूआत की गई है. युवाओं ने पुलिस में भर्ती होने की मंशा जताई है. लंबे समय से बेरोजगारी की मार और नक्सलवाद को देखते आ रहे युवा बस्तर में जल्द से जल्द शांति का माहौल बनाने के उद्देश्य से बढ़ चढ़ कर पुलिस भर्ती का आवेदन कर रहे हैं. 


CM Yogi Dials Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, बेटी और पत्नी पॉजिटिव, सीएम योगी ने जाना हालचाल


Housing Policy के नाम पर 600 से ज्यादा लोगों को ठगने वाले दो गिरफ्तार, राज्यसभा के डिप्टी डायरेक्टर भी बन चुके थे शिकार