Chhattisgarh News: नाम बदलकर इलाज करा रहे 5 लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने दबोचा, हॉस्पिटल पर हुई ये कार्रवाई
Naxalite Arrested: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. वह नाम बदलकर हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहा था.
Bemetara News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. यह नक्सली अपना नाम बदलकर हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने आया था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि बेमेतरा और रायपुर रोड पर स्थित AK हॉस्पिटल में एक कुख्यात नक्सली इलाज करवाने आया था. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक वह नक्सली अपना नाम बदलकर इलाज करवा रहा था.
पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
इसके बाद बेमेतरा पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और संयुक्त कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को घेर लिया. हॉस्पिटल प्रशासन से पूछताछ के बाद पता चला कि एक संदिग्ध अपना नाम बदलकर इलाज करवा रहा है. पुलिस ने कार्रवायी करते हुये संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. नक्सली के साथ आये एक नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और जिला प्रशासन ने AK हॉस्पिटल को सील कर दिया.
Bastar News: किसान के घर 19 करोड़ रुपये की अफवाह पर डाला डाका, दबोचे गए सभी नौ आरोपी
अस्तपताल को किया सील
बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा ने कहा जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए AK हॉस्पिटल को चारों तरफ से घेर लिया. कर्रवाई के बाद वहां से 5 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. एसडीएम के अनुसार अस्पताल प्रबंधन नक्सली का नाम बदलकर इलाज कर रहा था, इसलिए AK हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कांकेर में सक्रिय था नक्सली
बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बेमेतरा के AK हॉस्पिटल में 5 लाख का इनामी नक्सली अपना नाम बदलकर इलाज करवा रहा है. जिसके बाद वह तुरंत पुलिस टीम और जिला प्रशासन की टीम के साथ हॉस्पिटल पहुँचे और उस नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया नक्सली नारायणपुर का रहने वाला है और कांकेर जिला में सक्रिय था. नक्सली के साथ आये एक नाबालिग युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.एसपी ने आगे कहा कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवायी की जायेगी.