Balod Crime News: बालोद में पुलिस जवान को महिला के घर पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया. मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुनवानी का है. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने आरक्षक को बंधक बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस ग्रामीणों के कब्जे से आरक्षक को रिहा करवाने पहुंची थी. आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच धक्का-मुक्की की बात भी सामने आ रही है. दल्ली राजहरा निवासी आरोपी आरक्षक रमेश यादव डोंडी लोहारा थाने में पदस्थ है.
अवैध संबंध के शक में आरक्षक की धुनाई
बताया जा रहा है कि आरक्षक रमेश यादव का कुछ दिनों से महिला के घर में आना जाना था. महिला के घर आरक्षक का आना ग्रामीणों को नागवार गुजर रहा था. उन्होंने आरक्षक को आने से मना किया था. आरोप है कि आरक्षक ने ग्रामीणों की चेतावनी को अनसुना कर दिया. ताक में लगे ग्रामीणों को इस बार मौका मिला. उन्होंने महिला के घर में रंगे हाथ पकड़े जाने पर आरक्षक की जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि बेरहमी से पीटाई के बाद ग्रामीणों ने आरक्षक को गांव के मंच पर बैठाए रखा.
Chhattisgarh: सरगुजा में इनोवा कार से डेढ़ लाख की अवैध शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस के साथ धक्कामुक्की
आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के जवान को छोड़ने को तैयार नहीं थे. महिला और आरक्षक के बीच अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है. एक वीडियो में भाई समझाता हुआ दिख रहा है. बावजूद समझाइश के आरक्षक नहीं माना. लोहारा थाना प्रभारी तुल सिंह पट्टावी ने बताया कि पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है और आरक्षक को जेल दाखिल कर दिया गया है. आरक्षक के खिलाफ लोहारा थाने में धारा 354 और 452 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.