(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एंटी नक्सल ऑपरेश के दौरान बीजापुर में जवानों ने 7 नक्सलियों को दबोचा, ज्यादातर का एक ही परिवार से ताल्लुक
Bijapur Naxal News: बीजापुर पुलिस की क्षेत्र में लगातार कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहट हैं. बीते 4 महीनों में पुलिस ने 80 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया और कई को गिरफ्तार किया है.
Bijapur Naxal News Today: छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस के एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों की कमर टूट गई है. सैकड़ों की संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. दूसरी तरफ बस्तर पुलिस के जवानों ने भी अंदरूनी इलाकों में गश्ती के दौरान कई नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बीजापुर जिले में भी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीआरपीएफ और डीआरजी पुलिस बल के जवानों ने विस्फोटक सामान के साथ 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों में दो महिला और पांच पुरुष नक्सली शामिल हैं. बीजापुर पुलिस ने इन्हें चोखनपाल के जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
नक्सलियों के पास से बरामद हुई ये चीजें
इन नक्सलियों के पास से आईईडी बम, बैट्री कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक, नक्सली साहित्य, इलेक्ट्रिक वायर और बीजीएल बनाने का सामान भी बरामद किया है. पुलिस इनसे माओवादी संगठनों को लेकर पूछताछ भी कर रही है. इन चार महीनों में बस्तर पुलिस ने अब तक 140 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कई ईनामी नक्सली भी शामिल हैं.
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना गंगालूर के चौखनपाल इलाके में डीआरजी, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222वीं बटालियन के जवान संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेश पर निकले हुए थे. इसी दौरान नक्सलियों ने इन जवानों को आता देख भागने की कोशिश करने लगे.
एक ही परिवार से हैं गिरफ्तार नक्सली
जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर इन सभी 7 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. इन नक्सलियों के पास रखे बैग और थैलों में तलाशी करने पर कई विस्फोटक सामान मिला है. गिरफ्तार नक्सलियों में पायकु पुलसुम, दीनू पुलसुम, रमेश पुलसुम, सोमबारु ओलसुम,सुक्की मंड़वी, सुक्कू पुलसुम, जोगी पुलसुम शामिल हैं.
यह सभी नक्सली चोखनपाल के आसपास और जिले के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे. इनमें से अधिकांश नक्सली एक ही परिवार के सदस्य हैं जो लंबे समय से नक्सली संगठन में शामिल रहे हैं. फिलहाल पुलिस इन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता
माओवादी संगठनों के खिलाफ बस्तर पुलिस लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है. बीते 4 महीनों में पुलिस ने 80 नक्सलियों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया है, इस दौरान जवानों ने अब तक 140 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 250 से ज्यादा नक्सलियों ने बस्तर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 'धर्मांतरण करने वालों का गला काट...', BJP विधायक के बयान पर भड़के सचिन पायलट, EC से की ये मांग