Chhattisgarh police family protest news: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की सुविधाओं में सुधार की मांग पर पुलिस परिजनों के आंदोलन के बाद सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अब एडीजी हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई जाएगी. यह कमेटी पुलिस परिजनों से उनकी मांग पर बातचीत करके एक रिपोर्ट बनाएगी.

 

इससे पहले प्रदेश भर से आए सैकड़ों पुलिस परिवार के लोगों ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय घेरने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और पुलिस परिवार के बीच धक्का-मुक्की हुई. फिर मंगलवार को डीजीपी ने पुलिस परिवार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर मांगों पर विचार करने की बात कही, इस पर भी पुलिस परिवार नहीं माने और मंगलवार शाम अभनपुर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. जिससे रात भर आवागमन प्रभावित हुई. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने का निर्णय लिया है.

 

उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने से भी खुश नहीं हैं पुलिस परिजन

 

सरकार के इस निर्णय पर भी पुलिस परिवार खुश नजर नहीं आ रहे हैं. आंदोलन में शामिल उज्ज्वल दीवान ने बताया कि कई कमेटियां बनाई जा चुकी है, इसमें कोई निर्णय नहीं लिया जाता है. हमारी मांगों पर आज ही निर्णय लिया जाना चाहिए. कमेटी पर कोई विश्वास नहीं है. वहीं उन्होंने बताया की अब अभनपुर में पुलिस परिवार प्रदेशभर से जुटेंगे, आंदोलन को यहीं से आगे बढ़ाया जाएगा. कल रात को हुए चक्का जाम में आदिवासी महिलाओं पर पुलिस अधिकारियों ने मारपीट की है. इसकी शिकायत आज अभनपुर थाने में की जाएगी, साथ ही मारपीट का वीडियो भी पुलिस को सौंपा जाएगा.

 

गौरतलब है कि इस आंदोलन में प्रदेशभर से सहायक आरक्षक, सशस्त्र बल पुलिस परिवार, नगर सेना परिवार, सहायक आरक्षक परिवार, जेल प्रहरी और गोपनीय सैनिक परिवार शामिल हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें-