Chhattisgarh News: नया रायपुर में 3 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को पुलिस ने खत्म करवा दिया है. आज सुबह धरनास्थल से पंडाल समेत सभी व्यवस्थाओं को हटा दिया गया और कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है. दो दिन पहले ही जिला प्रशासन ने धरना समाप्त करने के लिए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को नोटिस दिया गया था.
पुलिस ने खत्म करवाया किसान आंदोलन
रविवार सुबह जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने एनआरडीए परिसर जाकर संघर्ष समिति के सदस्यों को अनाधिकृत रूप से लगाए गए टेंट और लाउडस्पीकर हटाने को कहा. प्रशासन ने किसनों को खुद से टेंट हटाने की समझाईश दी गयी लेकिन किसानों ने टेंट हटाने से मना कर दिया. किसानों के इंकार पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने टेंट को हटाते हुए सामग्री जब्त कर लिया.
प्रमुख किसान नेताओं के मोबाइल नंबर बंद
प्रशासन की कार्रवाई पर किसानों ने नाराजगी जताई है. किसान नेता तेजराम विद्रोही ने सरकार की दमनकारी नीति बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई साथियों से संपर्क नहीं हो रहा है. सभी के मोबाइल फोन बंद हैं. किसान शांतिपूर्ण विरोध जाता रहे थे. आंदोलन के प्रमुख रूपन चंद्राकर से बातचीत के बाद आगे रणनीती तय की जाएगी. फिलहाल अभी किसी से संपर्क नहीं हो रहा है. कुछ किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
एनआरडीए कर्मचारियों ने की थी शिकायत
प्रशासन की तरफ से भी कहा गया है कि किसानों ने समय समय पर लोगों को बुलाकर बड़ी संख्या में रैली के जरिए सामान्य व्यवस्था को बाधित किया जाता रहा है. संघर्ष समिति की कई मांगों पर विचार कर कई सकारात्मक निर्णय लिए गए हैं. अब फैसले को लागू करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है. इससे पहले संघर्ष समिति की कई चरण में मंत्रीमंडलीय समिति के साथ बैठक हो चुकी है. आगे बताया गया कि एनआरडीए के कर्मचारियों ने भी आंदोलन की शिकायत की है. रोज सुबह से शाम तक प्रदर्शनकारी बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाते हैं. परेशान होकर कई बार किसानों से धरना हटाने का निवेदन किया गया था.
गौरतलब है कि हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान एक ग्रामीण की मौत हुई थी. दंडाधिकारी की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बिना पर्याप्त व्यवस्था के प्रदर्शन आयोजित करने और गैर जिम्मेदाराना रवैए के कारण ही किसान की मौत हुई थी. बिना अनुमति चल रहे धरने को समाप्त कराने की अनुशंसा भी की गयी थी.
Durg News: दुर्ग में 14 साल से बन रहा है मिट्टी के ज्योती कलश से मंदिर, पुजारी ने बताई रोचक कहानी