Watch: बांसुरी वाले पुलिस भैया के नाम से फेमस है छत्तीसगढ़ पुलिस का ये जवान,सोशल मीडिया पर वायरल हैं वीडियो
Chhattisgarh New: जनसाय ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में वो अपने साथी जवानों और फ्रंटलाइन वर्करों का मनोबल बढ़ाने के लिए बांसुरी बजाया करते थे. इससे वो तनावमुक्त हो जाया करते थे.
Ambikapur News: आपने अक्सर पुलिस के जवानों और अधिकारियों को मास्क और हेलमेट नहीं पहनने से अलग-अलग तरह की सजाएं देते हुए सोशल मीडिया और वीडियो देखा होगा. यही नहीं ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सड़कों में नियमों का पालन कराने के लिए डांस करते हुए भी देखा होगा. लेकिन इन दिनों छत्तीसगढ़ में एक पुलिस वाले की बांसुरी बजाते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस बांसुरी के धुन का हर कोई दीवाना हुआ है. दरअसल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ जनसाय एक हाथ में राइफल और एक हाथ में अपने साथ बांसुरी रखते हैं. उनकी बांसुरी बजाते लोकप्रिय धुन लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि बांसुरी बजाते उनकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
अंबिकापुर पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ जनसाय के एक हाथ में राइफल और होठों पर बांसुरी की सुरीली धुन अब उनकी खास पहचान बन गई है. वे अपनी इस कला के लिए पूरे पुलिस विभाग में जाने जाते हैं. अब सोशल मीडिया में बांसुरी बजाते उनके वीडियो वायरल होने से उन्हें सब बांसुरी वाले पुलिस भैया के नाम से जानने लगे हैं. संगीत प्रेमी प्रधान आरक्षक जनसाय अंबिकापुर के पुराना थाना में पदस्थ हैं. वे अपनी ड्यूटी पर जाते हैं तो अपने साथ बांसुरी जरूर रखते हैं.
ये हैं #अंबिकापुर पुलिस में पदस्थ प्रधान आरक्षक जनसाय जी, इनकी खासियत एक हाथ मे राईफल और एक हाथ मे बांसुरी ,इनकी सुरीली बांसुरी की आवाज सुन लगता है किसी कलाकार से कम नहीं...@AmbikapurPro @Surguja_police @collsurguja @CG_Police @the_viralvideos @gyanendrat1 pic.twitter.com/0Lo6es8gYh
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) April 23, 2023
कोरोना काल में साथी जवानों का बढ़ाया हौंसला
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से देश में लगे लॉकडाउन में भी जब पुलिस के जवान कोरोना से लोगों के बचाव के लिए सड़कों पर दिन रात ड्यूटी करते थे और फ्रंटलाइन वर्कर भी अपनी सेवा दे रहे थे. इस दौरान अपने साथी जवानों और फ्रंटलाइन वर्करों का मनोबल बढ़ाने के लिए जनसाय बांसुरी बजाया करते थे. उनकी बांसुरी की धुन हर कोई पसंद करता है.उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की थकावट बांसुरी की धुन सुनकर दूर हो जाती थी. कभी-कभी जवान ड्यूटी करते करते हताश हो जाते थे. ऐसे में उनकी थकावट दूर करने के लिए वह बांसुरी बजाते थे. उनकी धुन सुनकर उनकी थकान दूर हो जाती थी.
जनसाय बांसुरी से अलग-अलग गीतों के धुन निकालते हैं. जिसे लेकर वे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. कोरोनाकाल के दौरान न केवल फ्रंटलाइन वर्कर बल्कि मीडिया के साथियों के लिए भी जनसाय बांसुरी बजाया करते थे. वे उन्हें मोटिवेट करते थे. अभी भी ड्यूटी के वक्त बांसुरी उनके पास रहती है. घर पर भी खाली वक्त में भी बांसुरी बजाते हैं.उन्हें संगीत से काफी लगाव है और खासकर बांसुरी की धुन सुनना और लोगों को सुनाना उन्हें काफी अच्छा लगता है. यही वजह है कि अंबिकापुर में उन्हें बांसुरी वाले पुलिस भैया के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें