Chhattisgarh Police Hunter Campaign: विदेश में बैठकर ऑनलाइन सट्टा (Online Betting) कारोबार चलाने वाले महादेव बुकी के आरोपियों तक दुर्ग पुलिस (Durg Police) के हाथ पहुंच चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में 3 बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, भिलाई (Bhilai) से विदेश भागने की फिराक में फरारी बदमाश अभिषेक गौर और पुष्पेंद्र उर्फ रिकी के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. पुलिस ने इस संबंध में आईबी को भी पत्र लिखा है.


मुखबिर से मिली सूचना
छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल व थाना प्रभारी छावनी विशाल सोन को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ लोग क्रिकेट मैच के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं. थाना प्रभारी छावनी के नेतृत्व में इस गिरोह को पकड़ने के लिए 3 अप्रैल को एक टीम तैयार की गई. टीम देर रात युग निर्माण के पास सतनाम भवन पहुंची और छापामार कार्रवाई की. वहां राहुल मुडगरे उर्फ अमन, जयशंकर प्रसाद, सागर सिंह, विकास सिंह उर्फ बाबू, सन्नी चौधरी, एन सुनील, सौरभ शुक्ला और अनिल सिंह उर्फ झुमरू इंस्टाग्राम, वाट्सएप और टेलीग्राम सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगवा रहे थे. 


विदेश से जुड़े तार
पुलिस जांच में पाया गया कि ये लोग आईडी पासवर्ड देकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते हैं. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इनके तार विदेश से जुड़े पाए गए. उन्होंने बताया कि ये लोग महादेव बुकी के माध्यम से दूसरी आईडी जनरेट कर उसकी आईडी पासवर्ड बांटकर ऑनलाइन सट्टा खिलावते हैं.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर देशभर में सबसे कम, जानिए अन्य राज्यों के हाल


2 लाख से अधिक की जब्ती 
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 54 हजार 730 रुपये, 1.70 लाख रुपए कीमत के 8 मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, 5 नग सट्टा पट्टी और एक पेन सहित 2 लाख 25 हजार 430 की जब्ती की है. आरोपियों के खिलाफ धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.


पुलिस ने चलाया हंटर अभियान
महादेव आईडी के नाम पर चल रहे सट्टा के तार दुबई और पाकिस्तान जैसे देशों से जुड़े हैं. वहां पर बैठकर कुछ लोग महादेव बुकी को संचालित कर रहे हैं. सट्टे के इस काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने हंटर अभियान चलाया है. इसके तहत सट्टा खिलाने वाले संचालकों पर नकेल कसने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने स्मृति नगर में धारा 306, 34 के आरोपी अभिषेक गौर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. इसके साथ ही भिलाई नगर थाने के धारा 342, 384, 386, 34 के आरोपी पुष्पेंद्र कुमार पारख उर्फ रिकी पारख के खिलाफ भी लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को दी है. इन दोनों आरोपियों के नाम महादेव बुकी से जुड़े हैं और ये विदेश जाने की फिराक में थे.


क्या है लुक आउट नोटिस 
लुक आउट नोटिस का उपयोग अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (जैसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों या समुद्री क्षेत्र, बंदरगाहों) पर आव्रजन जांच में किया जा सकता है. जिससे आरोपी विदेश भागने में सफल ना होकर पकड़ा जाता है.


खंगाले जा रहे सैकड़ों बैंक अकाउंट 
इस मामले में दुर्ग पुलिस उन बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी जुटा रही है. जो कार्रवाई के दौरान पुलिस को मिले हैं. पुलिस ऐसे 200 से अधिक बैंक अकाउंट का पता लगा रही है और उसके बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी पत्र लिख रही है.


ये आरोपी हुए गिरफ्तार
- राहुल मुडगरे उर्फ अमन खान (26 वर्ष), निवासी शारदा पारा मुरकट्टा स्कुल के पास, भिलाई थाना छावनी 
- जयशंकर प्रसाद (42 वर्ष), निवासी संतोषी पारा मिलन चौक केम्प 2, भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग 
- सागर सिंह (27 वर्ष) निवासी ईडब्लूएस 671 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग 
- विकास सिंह उर्फ बाबू (30 वर्ष) निवासी घासीदास नगर, थाना जामुल हनुमान मंदिर के पास, जिला दुर्ग 
- सन्नी चौधरी (26 वर्ष) निवासी एसीसी चौक सिम्पलेक्स उघोग के सामने राजीव नगर थाना जामुल, जिला दुर्ग
- एन सुनील (32 वर्ष) निवासी कैलाश नगर लोहिया रोड महावीर रोड मार्ग मकान नं 18 थाना जामुल जिला दुर्ग 
- सौरभ शुक्ला (27 वर्ष) निवासी बाबादीप नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग 
- अनिल सिंह उर्फ झुमरू (29 वर्ष) साकिन रूआबांधा भिलाई थाना भिलाई नगर, जिला दुर्ग


ये भी पढ़ें: 


Durg News: छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट ,जानिए क्या है खासियत?