Azadi Ka Amrit Mahotsav: नक्सल मोर्चे पर अपने साहसिक कार्य और वीरता के लिए पूरे बस्तर संभाग में पहचाने जाने वाले छत्तीसगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर अब्दुल समीर एक बार फिर राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए चयनित हुए हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में अब्दुल समीर को इस राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित करेंगे. अब्दुल समीर के सराहनीय कार्य को लेकर चौथी बार उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जा रहा है, जिसे लेकर बस्तर वासियों में काफी खुशी है.
अलग-अलग जिलों में नक्सल मोर्चे पर रह चुके हैं तैनात
बस्तर जिले के जगदलपुर शहर के रहने वाले इंस्पेक्टर अब्दुल समीर संभाग के अलग-अलग जिलों में नक्सल मोर्चे पर तैनात होकर अपने बहादुरी और साहसिक का परिचय दे चुके हैं. यही नहीं अपने कुशल नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ एक सफल ऑपरेशन चलाकर सेक्शन कमांडर रैंक के नक्सली को मार गिराने के साथ अपने पूरे टीम को सुरक्षित वापस लाने के लिए उन्हें पूरे बस्तर संभाग के साथ-साथ पूरे प्रदेश में पहचाना जाता है.
यही वजह है कि एक बार फिर उन्हें बस्तर से राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
नक्सल मोर्चे पर सफल ऑपरेशन के लिए पहचाने जाते हैं अब्दुल समीर
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर पुलिस द्वारा ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाए था. इसमें बीजापुर-सुकमा सीमा के करीब पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान अपनी जान की परवाह ना करते हुए इंस्पेक्टर अब्दुल समीर ने नक्सल संगठन के मिलिट्री बटालियन से एक पुरुष हार्डकोर नक्सली सेक्शन कमांडर को मार गिराया. साथ ही उसके पास से अत्याधुनिक हथियार एसएलआर, राइफल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद, नक्सलियों का सामान और उनके कैम्प को भी ध्वस्त किया था.
यही नहीं वे बिना किसी नुकसान के अपनी पूरी पुलिस टीम को सफलतापूर्वक वापस लाये. इस वीरता के लिए उन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक से विशेष सम्मान समारोह में अलंकृत किया जा रहा है.
रायपुर परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री करेंगे राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित
इंस्पेक्टर अब्दुल समीर वर्तमान में सुकमा जिला में पदस्थ हैं और यहां भी नक्सल मोर्चे पर तैनात होकर बखूबी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. अदम्य साहस का परिचय देते हुए अब्दुल समीर ने कई नक्सल ऑपरेशन को अपने नेतृत्व में सफल किया है. इस वजह से उन्हें इससे पहले भी तीन बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है.
वह इस बार भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित एक विशेष समारोह पर उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रपति वीरता पदक से अलंकृत कर सम्मानित करेंगे. इस पदक को लेकर पहले ही अधिसूचना और घोषणा महामहिम राष्ट्रपति कार्यालय से जारी हो चुकी है. अब्दुल समीर को तीन बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित होने के साथ-साथ कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं.
पदक और कामयाबी को लेकर कही ये बड़ी बात
इंस्पेक्टर अब्दुल समीर ने चौथी बार राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित होने के लिए इस पदक और कामयाबी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा और अपने माता-पिता की दुआएं बताई है. उन्होंने कहा कि हमेशा राष्ट्रप्रेम के लिए कुछ करने की जिज्ञासा उनके मन में रहती हैं. इसलिए वह अपने देश की रक्षा और बस्तर के ग्रामीणों की रक्षा के लिए अपनी जी जान लगाते हैं.