Chhattisgarh Police Accidental Firing: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में गोली चलने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. रायपुर स्थित सिविल लाइन बंगले में चली गोली में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी के जरिए खबर मिली है कि यह फायरिंग इरादतन नहीं, बल्कि हादसा थी. पुलिसकर्मी जब अपनी सर्विस बंदूक साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई. 


बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में जवान अपनी बंदूक साफ कर रहा था. इसी दौरान सफाई करते-करते अचानक से एक्सीडेंटल फायर हो गया, जिसमें एक जवान की मौत हो गई है. वहीं दूसरा जवान घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली चलने की घटना का पता चलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.


क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार आशीष कर्मा के सुरक्षा में लगे हुए वीआईपी सुरक्षा कंपनी के एपीसी राम कुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारों की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान पिस्टल से गोली चल गई, जिससे APC के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने में लगी.


इस घटना में प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मेकाहारा अस्पताल में मौत हो गई है. जबकि एपीसी राम कुमार दोहरे का इलाज चल रहा है. मृतक जवान बिजुरी के रहने वाला था. वहीं घायल जवान भिंड का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक घटना एक्सीडेंटल फायरिंग का प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच जारी है.



यह भी पढ़ें: 


MP CG Lok Sabha Election 2024 Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान, जानें सीएम विष्णु देव साय ने क्या कहा