Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेरोजगारों पर पुलिस का डंडा चला है. छत्तीसगढ़ बीएड/डीएड संघ ने रविवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बेरोजगारों में जमकर झड़प हुई. आरक्षण विवाद के कारण भर्ती को रोके जाने से बेरोजगार युवाओं का गुस्सा फूटा. उन्होंने पेंडिंग रिजल्ट को जारी करने की मांग. युवाओं की भीड़ को पुलिस ने लाठी चार्ज कर तितर बितर किया. हजारों की संख्या में प्रदेशभर से पहुंचे युवाओं ने बूढ़ा तालाब को धरना स्थल बना दिया.


शिक्षित बेरोजगारों पर बरसी पुलिस की लाठी


सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवा रैली निकालने लगे. इस बीच बड़ी संख्या में तैनात पुलिस जवानों ने युवाओं को खदेड़ा. भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं. छत्तीसगढ़ बीएड/डीएड संघ ने बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज की निंदा की है. उसका कहना है कि युवा सरकार के प्रतिनिधि से वार्ता करना चाहते थे. प्रतिनिधि के नहीं आने पर शिक्षित बेरोजगार छात्र धरने पर बैठ गए. 


50 प्रतिशत आरक्षण पर शुरू हो भर्ती प्रक्रिया


छत्तीसगढ़ बीएड/डीएड संघ ने सरकार के सामने कई मांगे रखी है. 50 प्रतिशत आरक्षण पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और अगले छह महीने में नियुक्ति पत्र जारी करने की अपील की है. पीएससी 2022 के अंतिम परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाए. आपको बता दें कि पिछले साल बिलासपुर हाईकोर्ट ने 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण के प्रावधान को निरस्त कर दिया था. हाईकोर्ट के फैसले के बाद से राज्य में सरकारी भर्तियां अटकी पड़ी हैं. राज्य सरकार ने 76 प्रतिशत आरक्षण के लिए विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित किया है. आरक्षण संशोधन विधेयक राजभवन में पिछले 4 महीने से अटका है.


लाठीचार्ज करने पर रायपुर पुलिस की तरफ से बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया है कि छत्तीसगढ़ बीएड/डीएड संघ ने बूढ़ा तालाब पर 80 की संख्या में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन प्रशासन की शर्तो का उल्लंघन करते हुए बीएड/डीएड संघ ने दस गुना लगभग 1 हजार प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा कर लिया. बड़े प्रदर्शनों के लिए नया रायपुर स्थित धरना स्थल निर्धारित किया गया है. रायपुर पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक ज्ञापन पेश कर धरना समाप्त कर वापस जाने की समझाइश दी गई. लेकिन उन्होने ने बिना अनुमति के रैली निकालने का प्रयास किया.


ज्ञापन के बाद वापस जाने की बजाय प्रदर्शनकारी पुलिस से झूमा-झपटी करने लगे. झूमा-झपटी के दौरान कुछ पुलिस कर्मचारियों को चोट आयी, कपड़े फट गये और नेम प्लेट टूट गए हैं. इसके बाद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को अनांउसमेंट करके पीछे हटने को कहा. शराब का सेवन किए कुछ प्रदर्शकारी पुलिस के साथ झूमा-झपटी करने लगे. पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेला है. नियम विरुद्ध प्रदर्शन और रैली निकालने पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.


Bemetara Violence: कल VHP ने किया छत्तीसगढ़ बंद का एलान, मृतक के परिजनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की