Chhattisgarh Police News: छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस विभाग के सहायक आरक्षकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. वेतन भत्ते में सुधार के साथ सरकार प्रमोशन भी देने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह विभाग को इसके संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिया है. इससे प्रदेशभर के 4 हजार सहायक आरक्षकों को लाभ मिलेगा.


सीएम बघेल ने मांगा था प्रस्ताव


दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत सहायक आरक्षकों की आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति और वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भिजवाने के लिए पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से सहायक आरक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और वे अन्य भत्तों एवं सुविधाओं के भी पात्र होंगे.


पुलिस परिवार कर रहा था आंदोलन


बता दें की पिछले एक महीने से प्रमोशन और वेतन विसंगति को लेकर पुलिस परिवार आंदोलन कर रहे थे. इसके बाद सीएम के निर्देश पर ADG हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई थी. पुलिस परिवारों की मांगों पर इस कमेटी ने पुलिस परिवार से बातचीत कर रिपोर्ट बनाई है. पुलिस परिवार के प्रदर्शन में प्रदेशभर के सहायक आरक्षक, सशस्त्र बल पुलिस परिवार, नगर सेना परिवार, जेल प्रहरी और गोपनीय सैनिक परिवार शामिल हैं.


बताया जा रहा है सरकार जल्द पुलिस परिवार की मांगों पर मुहर लगा सकती है. इसमें सहायक आरक्षकों के वेतन बढ़ जाएंगे और प्रमोशन भी मिलेगा. इसके अलावा अन्य कर्मियों की भी वेतन विसंगति की समस्या दूर किया जाएगा. पुलिसकर्मियों को काम के दौरान आने वाली दिक्कतों में सुधार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की अफवाहें तेज, इस बीच मुनाफाखोरों ने शुरू कर दिया ये खेल


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बारिश की चेतवानी, जानें अपने जिले का हाल