Chhattisgarh Police Physical Exam Notification: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती(police recruitment) के लिए मुख्य लिखित परीक्षा(written exam result) रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बाद अब फिजिकल फिटनेस (Physical fitness) की परीक्षा होगी. इसके लिए व्यापम (Vyapam) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. अगले महीने 18 जुलाई से पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. पात्र अभ्यर्थी 5 जुलाई को व्यापम की वेबसाईट में एडमिट कार्ड(Admit Card) डाउनलोड कर सकते है. 


पुलिस भर्ती के मुख्य रिटन एग्जाम का रिजल्ट जारी
दरअसल ये वेकेंसी 2021 की है. जो आरक्षण विवाद(के चलते 2 साल से धीमी रफ्तार में चल रही थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court) की तरफ से राहत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती(Chhattisgarh police) की मुख्य लिखित परीक्षा(written exam)बीते मई महीने में 26, 27 और 29 मई को आयोजित की गई थी. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. इसमें 4 हजार 755 लोगों को आगे के चरण में जाने के लिए पात्र बताया गया है. इनकी फिजिकल फिटनेस(Physical fitness exam) की परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होगी.


18 जूलाई को होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 
व्यापम की तरफ से बताया गया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर 5 जून को जारी किया गया फिर प्राप्त दावा-आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया और इसके बाद अब मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा के अगले चरण के लिए पात्र परीक्षार्थियों की सूची रोल नंबर( roll number)के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय(police headquarter) नवा रायपुर की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in की वेबसाइट पर जारी की गई है.


अगले चरण के लिए पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जुलाई 2023 से में आयोजित की जाएगी, इसके लिए विस्तृत समय-सारिणी अलग से जारी की जाएगी. अगले चरण के लिए पात्र अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा(physical efficiency test) के प्रवेश पत्र 05 जुलाई 2023 के बाद पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.


इन 975 पदों पर हो रही है पुलिस विभाग में भर्ती
गौरतलब है कि पुलिस विभाग में 975 पदों के लिए 2021 से भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसमें सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (रेडियो), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)के पोस्ट है. व्यापम ने भर्ती के लिए 17 सितंबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था.


ये भी पढे़ें: Chhattisgarh: सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री, लोगों ने लिया बढ़कर-चढ़कर हिस्सा