Durg News: भिलाई के सुपेला पुलिस (Police) में गांजा के बदले युवक का अपहरण (Kidnap) कर पैसे देने की मांग करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार (Arrest) किया. वहीं 3 आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने घने जंगल के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर उड़ीसा के नक्सल (Naxal) प्रभावित क्षेत्र कालाहाण्डी से 2 युवकों को गांजा तस्करों के चुंगल छुड़ाया है.


सुपेला थाना पुलिस ने सतीश गंधर्व की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी. इसी दौरान कुछ लोगो द्वारा सतीश गंधर्व को उड़ीसा ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद 4 दिन पहले सोशल मीडिया में लापता सतीश गंधर्व को कुछ गांजा तस्करों द्वारा नग्न अवस्था मे प्रताड़ित करते हुए पैसा की मांग परिजनों से करने लगे.
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो घने जंगल के बीच युवक का अपहरण कर रखने जाने की सूचना मिली. वही वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि सुपेला के कुछ गांजा तस्करों ने युवकों द्वारा गांजा के बदले उस गिरवी रख आ गया है.


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 टीम बनाकर उड़ीसा रवाना किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जहां पुलिस को जानाकरी लगी की गांजा तस्कर अनिल सोनी उर्फ गुडुआ, सुनील,आदम और अनिल उर्फ गुडुआ सुपेला थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है. जो वर्तमान में कालाहाण्डी में रहकर गांजा तस्करी के लिए एक संगठित गिरोह बनाकर अलग अलग राज्यो में गांजा सप्लाई कर रहा था और गांजा के बदले युवकों को कालाहाण्डी घने जंगलों में अपहरण कर रखता था.




अपहरण युवकों को छुड़वाने के लिए पुलिस ने गांजा तस्करो के परिजनों का किया इस्तेमाल
पुलिस लगातार 4 दिनों से उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के घने जंगलो के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर लापता युवक की पतासाजी में जुटी थी. पुलिस ने उड़ीसा के ताल नुआगाँव, मोहनगिरी,मनीखेरा के घने जंगलों में दबिश दी गई. उसके बाद भी युवक का पता नही चला. उसके बाद पुलिस में आसपास लोगो से जानाकरी ली और पुलिस ने लोगो को अपनी बातों के लेकर युवकों को छुड़ाने में लग गई. जिसमे कई स्थानीय लोगो ने पुलिस की सहायता की जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से अपहरण किये युवकों को छुड़वाने के लिए गांजा तस्करो से बात कही की तुम्हारे आदमी हमारे कब्जे में है तू हमारे आदमी को छोड़ दो हम आपके आदमी को छोड़ देंगे. इसके बाद देर रात गांजा तस्करों ने अपहरण किये युवकों को खंभे में बंधक फरार हो गए. पुलिस ने उस कालाहाण्डी के घने जगंल से भिलाई के दो युवकों को गांजा तस्करी के चुंगल से छुड़वाने में सफलता पाई है.


पुलिस के लिए कदम - कदम पर थी मौत के रास्ते,कुछ पूर्व हुआ था नक्सली घटना
सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कालाहाण्डी में गांजा तस्करी के कब्जे से दो युवकों छुड़वाया है.इस घने जगंल के कदम - कदम के मौत का खतरा था और नक्सली द्वारा कुछ दिन पूर्व ही एक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिए थे. उसके बावजूद पुलिस ने घने जंगल मे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.वही उस क्षेत्र में कई सालों ने गांजे की तस्करी हो रही है लेकिन स्थानीय पुलिस भी अभी तक नही पहुंची है. गांजा तस्करो द्वारा पैसा नही होने के एवज में आदमी को भी गिरवी रखकर गांजा दे दिया जाता है. भिलाई के दो युवकों को गांजा के बदले गिरवी रखा गया था . गांजा तस्करो ने अपरहण किये युवकों के परिजनों से पैसे देने की मांग कर रहे थे.


गांजा तस्करो के मुख्य सरगना को किया गिरफ्तार,3 की पतासाजी में पुलिस जुटी
दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि नारकोटिक्स सेल के गठन के बाद जिले में दूसरी बड़ी कार्यवाही है. वही गांजा के बदले युवक को गिरवी जाने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है. इस मामले में अनिल सोनी उर्फ गुडुआ,मो.शहजाद,आदम सोनी,पी बान सभी कालाहाण्डी उड़ीसा निवासी बताया जा रहा है. वही सुनील,आजाद शाह,परवेज खान की पतासाजी में पुलिस जुटी है.


यह भी पढ़ें:


Bilaspur Triple Talaq Case: शरिया कोर्ट के तीन तलाक के नोटिस पर HC की रोक, पीड़िता के पति से जवाब तलब


Bijapr: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, सुरक्षाबलों के जवानों से की ये अपील