छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) में नौकरी करने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए अहम खबर है. विभिन्न पदों पर भर्तियों में आवेदन का आज आखिरी दिन है. अभ्यर्थी आज शाम साढ़े पांच बजे तक ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने सूबेदार, दारोगा और प्लाटून कमांडर के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2021 थी. हालांकि, आवेदन की अंतिम तिथि को आज यानी 11 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
975 पदों पर निकली भर्ती
दारोगा, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. सामान्य वर्ग के लिए 405, अनुसूचित जनजाति के लिए 115, अनुसूचित जाति के लिए 318 और ईडब्ल्यूएस के लिए 137 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. विभाग ने 1 अक्टूबर 2021 से आवेदन मांगे थे. सामान्य वर्ग या अन्य विछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये जबकि अनूसुचित जाती या अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है.
अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए छूट
अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों को ऊंचाई एवं सीना माप में छूट दी गई है. अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी और न्यूनतम सीना माप (बिना फुलाये) 78 सेमी, फुलाने पर 83 सेमी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: