Bastar Fighter Bharti 2022: बस्तर फाइटर्स के आवेदक हो जाएं तैयार, जानें कब से शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया?
Bastar Fighter Recruitment: बस्तर फाइटर्स का हिस्सा बनने के लिए युवाओं में उत्साह है. नक्सली धमकी के बावजूद ग्रामीण युवाओं की बड़ी संख्या ने आवेदन किए हैं. 975 पदों पर 1 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं.
Chhattisgarh Police Bastar Fighter Recruitment 2022: बस्तर फाइटर्स का हिस्सा बननेवाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सल मोर्चे पर तैनाती के लिए जल्द ही बस्तर फाइटर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है. मई के दूसरे सप्ताह से फिजिकल टेस्ट शुरू होने की जानकारी राज्य शासन ने दी है. बस्तर संभाग से लगभग 2100 पदों के लिए शासन को 53 हजार आवेदन मिले हैं.
सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और सूबेदार के 975 पदों पर मिलनेवाले आवेदन की संख्या कुल 1 लाख 48 हजार है. बस्तर संभाग के सातों जिलों से युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन किया है. बस्तर फाइटर्स में शामिल होने के लिए युवाओं में काफी उत्साह है. हालांकि नक्सलियों ने पर्चा जारी कर उत्साहित युवाओं का मनोबल गिराने की कोशिश की है. नक्सलियों ने ग्रामीण युवाओं से बस्तर फाइटर्स में शामिल नहीं होने को कहा है. बावजूद इसके युवाओं ने बढ़ चढ़कर बस्तर फाइटर्स का हिस्सा बनने के लिए जोश दिखाया.
कब होगी बस्तर फाइटर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू?
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर फाइटर्स आरक्षक के 2100 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. भर्ती के लिए 53 हजार से भी ज्यादा आवेदन मिले हैं. उन्होंने पुष्टि की कि मई महीने के दूसरे सप्ताह से आवेदकों का फिजिकल टेस्ट और शारीरिक नापजोख परीक्षा शुरू की जाएगी. आवेदकों को परीक्षा शुरू होने की जानकारी समय से पहले दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और सूबेदार पद पर 975 युवाओं को भर्ती किया जाना है.
Kanker: 13 साल में की तीन शादी, पहली पत्नी को तलाक, दूसरी की हत्या, तीसरी के साथ पहुंचा जेल
975 पदों के मुकाबले 1 लाख 48 हजार आवेदन
भर्ती के लिए आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए थे. 975 पदों के मुकाबले 1 लाख 48 हजार आवेदन मिले हैं. आईजी ने जानकारी दी कि आवेदकों की शारीरिक नापजोख और सर्टिफिकेट की जांच मई महीने के चौथे सप्ताह से शुरू की जाएगी. आवेदकों को मई माह के पहले सप्ताह से प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. गौरतलब है कि बस्तर फाइटर्स का मकसद बस्तर संभाग में स्थानीय युवाओं को रोजगार देना और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना है.