छत्तीसगढ़ में इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में अपने उम्मीदवार उतारेगी इसके लेकर हाल ही में पूरे जिलों के जिला अध्यक्ष बदलने के साथ अब संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए खुद आप पार्टी के बुराड़ी (दिल्ली) के विधायक और छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा बस्तर दौरे में पहुंचे हुए हैं.


रायपुर से रविवार को बस्तर पहुंचे संजीव झा का बस्तर के आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से स्वागत किया. छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा अगले कुछ दिनों तक बस्तर संभाग के सभी विधानसभा का दौरा करेंगे, संजीव झा ने कहा कि बस्तर के सभी 12 विधानसभा सीटों में आप पार्टी के संगठन का विस्तार करने के साथ संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा.


बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना  


छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर पहुंचे आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में तीसरा विकल्प बनकर तैयार होगा. आने वाले 19 मार्च तक पूरी तरह से संगठन का विस्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में जुटे जाएंगे.


उन्होंने कहा कि आने वाले अगस्त या सितंबर महीने में खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बस्तर का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ के विधानसभा में वे दौरा कर रहे है और यहां की जनता से बात कर रहे हैं उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि यहां की जनता कांग्रेस सरकार से काफी नाराज चल रही है. गोबर बेचकर यहां के ग्रामीणों को लाखों रुपए का मुनाफा होने का दावा करने वाली सरकार सिर्फ कागजों में ही मुनाफा दिखा रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है.


उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रवास के बाद अभी तक उनके दौरे में कहीं भी गोबर बेचकर कोई लखपति ग्रामीण नहीं मिला, कुल मिलाकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है और योजनाओं के नाम पर सिर्फ कागजों में ही करोड़ों रुपए का खेल खेला जा रहा है. छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने कहा कि का यही हाल पिछले 15 साल में बीजेपी  की सरकार ने यहां की जनता के साथ किया है और अब बीते साढ़े 4 सालों से कांग्रेस जनता को योजनाएं और लाभ के नाम पर ठगी का शिकार बना रही है.


इस वजह से यहां की जनता ने तीसरा विकल्प चुनने का मन बनाया है और आम आदमी पार्टी पूरे 90 विधानसभा सीट में अपने प्रत्याशी उतार रही है, हालांकि छत्तीसगढ़ प्रभारी ने बस्तर के 12 विधानसभा सीटों और खासकर संभाग मुख्यालय जगदलपुर विधानसभा सीट से  उम्मीदवार पर संजीव झा ने कहा कि संगठन विस्तार होने के बाद उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा किया जाएगा और चयन के लिस्ट पर आखिरी मुहर खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगाएंगे. इधर चुनाव के नजदीक आते ही अब आम आदमी पार्टी भी बस्तर से अपने संगठन को मजबूत करने के लिए इसकी शुरुआत कर दी है.


इसे भी पढ़ें:


Bageshwar Dham: दिव्य दरबार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बांधी राखी, क्यों बनीं सुल्ताना बेगम से शुभी दासी, जानें इनसाइड स्टोरी