Ajay Chandrakar on Durg Police: छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर एक बार फिर चर्चा में हैं. कभी वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, तो कभी ऐसा काम करते हैं कि पूरे प्रदेश में उनकी चर्चा होने लगती है. ऐसा ही अनोखा अंदाज एक बार फिर अजय चंद्राकर का देखने को मिला, जहां वे एक सभा में हेलमेट पहनकर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्हें डर था कि कोई उन पर पत्थरों की बारिश ना कर दे. 


पूर्व मंत्री हेलमेट पहनकर सभी में पहुंचे 


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इन दिनों दुर्ग जिले में कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ नारे के साथ जगह-जगह रैली और आम सभा कर रही है. जिसमें बीजेपी नेता जमकर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए राज्य सरकार और शहर की सरकारों पर बरस रहे हैं. आज इसी कड़ी में दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में बीजेपी की आम सभा हुई. आम सभा में पूर्व मंत्री और कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर आज हेलमेट पहनकर पहुंचे. 


विधायक अजय चंद्राकर ने राज्य की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा तो वहीं कल उनके मंच पे हुए कथित पथराव पर भी उन्होंने पुलिस वालों को भी आड़े हाथों लिया. बता दें कि कल देर शाम सुपेला के गदा चौक में अजय चंद्राकर की सभा में अचानक कथित पत्थरबाजी होने लगी थी. पत्थर किसने चलाये और क्यों चलाये ये अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मंच पर बड़े-बड़े पत्थर नेताओं की टेबल पर आ गिरे. इस घटना में बीजेपी के नेता बाल-बाल बच गए थे. इस घटना के बाद अजय चंद्राकर ने हेलमेट पहनकर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध अपनी नाराजगी व्यक्त की.


'दुर्ग पुलिस को वीआईपी ड्यूटी से फुर्सत नहीं'


विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैंने हेलमेट पहन के कल की पत्थरबाजी का एक प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया. उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले में कम से कम जनता के लिए पुलिस बनी है. अभी वर्तमान पुलिस को वीआईपी ड्यूटी से ही फुर्सत नहीं है. उन्होंने कहा पुलिस किसी का कुत्ता देख रहे हैं, तो किसी के बाल-बच्चे, औरत तक की रखवाली कर रहे हैं. यही काम सिर्फ दुर्ग पुलिस के लिए बाकी है, इसलिए जनता के लिए अलग से पुलिस बल की स्थापना की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब मेरे जैसे निर्वाचित विधायक और पूर्व मंत्री के ऊपर पत्थर चल सकता है तो आम जनता की स्थिति और अपराधियों का मनोबल यहां कैसा होगा उसकी कल्पना आप लोग कर सकते हैं.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में संख्या बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश से लाए जाएंगे बाघ, इस टाइगर रिजर्व में छोड़े जाएंगे