Chhattisgarh Youth Congress: छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई. दिल्ली में इंटरव्यू के बाद एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके आकाश शर्मा को छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिया.


आकाश शर्मा बने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष


लंबी प्रक्रिया के बाद आकाश शर्मा को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया. गुरुवार को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने आकाश शर्मा को नियुक्ति पत्र दिया. इससे पहले आकाश शर्मा और मोनू अवस्थी के बीच हुए चुनाव में भी आकाश शर्मा आगे रहे. आकाश को 5 लाख से अधिक वोट मिला था. तब से माना जा रहा था की आकाश शर्मा ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होंगे.


कोई भी आम आदमी बन सकता है प्रदेश अध्यक्ष


नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा जिस प्रकार प्रदेश में ऑनलाइन माध्यम से युवा कांग्रेस का चुनाव हुआ. यह राहुल गांधी की ही सोच थी कि कोई भी आम आदमी चुनाव लड़कर प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है. उन्होंने कहा कि आज मैं उनको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने पार्टी हाईकमान को 2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताने में अहम भूमिका निभाई. 


NSUI के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं आकाश शर्मा


आकाश शर्मा 2018 विधानसभा चुनाव में सक्रिय रहे थे. युवाओं को जोड़ने में छात्र राजनीति को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्हें एनएसयूआई का लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहने का अनुभव है. अब युवा मोर्चा की जिम्मेदारी मिली है तो 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भूमिका में आकाश नजर आ सकते हैं. क्योंकि मिशन 2023 में सरकार की रिपीट करने के लिए ग्राउंड पर युवाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी में दिख सकते है.


Bastar News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के बस्तर दौरे पर बीजेपी का निशाना, कहा- नक्सलियों का हौसला बढ़ा